समारोह में वितरित किए परीक्षाफल, आचार्यों को दी विदाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 2, 2024

समारोह में वितरित किए परीक्षाफल, आचार्यों को दी विदाई

हवन पूजन के साथ नए शिक्षा सत्र का भी किया गया शुभारंभ

बांदा, के एस दुबे । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केनपथ में मंगलवार को नवीन सत्र शुभारंभ पर हवन पूजन किया गया। इसके साथ ही वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सहित दो आचार्यों की सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ। शुभारम्भ विद्यालय के उपाध्यक्ष भरत बाबू पाण्डेय, प्रबन्धक जगदीश सिंह, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह परिहार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवमंगल,  सेवानिवृत पुलिस उपनिरीक्षक गोविंद सिंह ने सरस्वती वंदन, हवन पूजन कार्यक्रम कराया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया।

हवन पूजन करते हुए शिक्षकगण

विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह ने परीक्षाफल की घोषणा की। विद्यालय में कुल 751 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें 288 छात्रों ने विशेष योग्यता श्रेणी, 318 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 141 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और चार छात्रों ने तृतीय श्रेणी प्राप्त किया। विद्यालय के इस वर्ष का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। सभी अधिकारी बंधुओ ने विद्यालय के प्रयास को सराहनीय बताया। सभी छात्रों का उचित मार्ग दर्शन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य विजय भूषण द्विवेदी ने किया। आए हुए अतिथियों ने विद्यालय के सेवानिवृत्त आचार्य भोला यादव और आचार्य शिव नारायण गुप्ता को उपहार देकर ससम्मान विदाई दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages