सेंट जेवियर्स में परीक्षाफल व पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 4, 2024

सेंट जेवियर्स में परीक्षाफल व पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चे

छात्र-छात्राओं ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विवेक आनंद गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह के प्रारंभ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य डा. प्रियंका गुप्ता व प्रबंधक नितीश कुमार ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षाफल वितरित किया। परीक्षाफल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शत-प्रतिशत उपस्थिति आदि पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय

मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते प्रबंधक व प्रधानाचार्य।

की ओर से विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। परीक्षाफल प्राप्त छात्र-छात्राओं में बेस्ट कम्युनिकेटर गर्ल्स और ब्वाय, जेवियर्स पीटी उषा, जेवियर्स स्वरांजलि गर्ल्स और ब्वाय, जेवियर्स पिकासो गर्ल्स और ब्वाय, जेवियर्स रमन पुरस्कार गर्ल्स व ब्वाय, जेवियर्स ओरेटर, जेवियर्स बिरजू महराज पुरस्कार गर्ल्स और ब्वाय, जेवियर्स सोनलमान सिंह गर्ल्स पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अबसार अमहद ने धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य डा. प्रियंका गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर अविनाश मौर्य, विनीता सिंह, मनोराजन प्रसाद, जरीफ अनवर, राज कुमार, इफत शहाना, बुशरा सिद्दीकी, विभोर वीरेंद्र सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, शशिकला उपस्थित रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages