सीपीएस की यूकेजी ग्रेजुएशन सेरेमनी में बच्चे सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 4, 2024

सीपीएस की यूकेजी ग्रेजुएशन सेरेमनी में बच्चे सम्मानित

हैप्पीनेस क्लास की रही धूम, उत्साह व उमंग के साथ किया प्रतिभाग

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के स्थानीय प्रतिष्ठित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में आज नए सत्र के आरंभ में बच्चों के नए कक्षा में कक्षा पीजी से 12 तक प्रारम्भ के प्रथम दिन में सम्मान समारोह और हैप्पीनेस क्लास के आगाज़ के साथ आज के प्रोग्राम की शुरुआत हुई। पीजी से लेकर कक्षा 11 तक के बच्चों ने हैप्पीनेस क्लास में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभाग किया। यूकेजी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में स्टेज पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति द्वारा दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। प्रांगण में बजती हुई तालियाँ बच्चों के शानदार कार्यक्रमों की साक्षी रहीं। साथ ही बच्चों के अभिभावकों/माता-पिता ने कार्यक्रमों को और अधिक जीवंत बनाते हुए नृत्य, गीत आदि की सुंदर प्रस्तुतियां प्रदर्शित की। मुख्य अतिथि विद्यालय की डायरेक्टर इंजी. प्राची श्रीवास्तव, प्रबंधक सुनील श्रीवस्तव, रेखा श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, नीलम सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,

यूकेजी ग्रेजुएशन सेरेमनी में बच्चों को सम्मानित करतीं डायरेक्टर इंजी. प्राची श्रीवास्तव।

प्रधानाचार्या डॉ. पद्मालया दास चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर व विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर कर कमलों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और रोली अक्षत लगाकर आए हुए मुख्य अतिथियों और आए हुए अभिभावकों का स्वागत व अभिनंदन किया गया तत्पश्चात यूकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चों को कैप और कोट पहनाकर ग्रेजुएशन सेरेमनी में उन्हें अगली कक्षा में जाने के लिए प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया। साथ ही आए हुए अभिभावकों ने कार्यक्रमों में बड़े ही उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय और बच्चों की भूरि-भूरि सराहना व प्रशंसा की। इस अवसर पर हेड मिस्ट्रेस रीना शुक्ला समेत शिक्षकगण, अभिभावक व ऑफिस स्टाफ मौजूद रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages