कलेक्ट्रेट में 115 बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 25, 2024

कलेक्ट्रेट में 115 बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित

बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक बीएलओ के द्वारा कराया गया मतदान

बांदा, के एस दुबे । लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान अपने बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाले 115 बीएलओ को शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया। चित्रकूटधाम मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रमाण पत्र दिए। मंडलायुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अपने बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाले 115 बीएलओ का कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनकी टीम के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान का मूल उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। लोकतंत्र को मजबूत करने में बीएलओ ने सराहनीय कार्य किया है, यह कार्य अन्य बीएलओ को भी प्रेरणा देंगे, जिससे कि वह

कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद आयुक्त, डीएम व बीएलओ

भी इसी प्रकार बेहतर कार्य कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा निर्वाचन के दौरान पूरे वर्ष भर कड़ी मेहनत से मतदाताओं के वोटर आईडी कार्य बनवाना, मतदाता सूची को तैयार कराना, मतदाता पर्ची को समय से घर-घर वितरण करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, जिससे कि जनपद का मतदान प्रतिशत भी 60 प्रतिशत तक हो पाया है। बीएलओ के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित करने का भी कार्य सम्पादित किया गया है। उन्होंने जनपद में अपने-अपने बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाले बीएलओ को बेहतर कार्य करने पर उनकी प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार अन्य बीएलओं को भी कार्य करने की सीख दी।

इधर, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में बेहतर कार्य करने वाले 09 बीएलओ द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक मतदान सम्पन्न कराया, जिसमें सबसे अधिक 95.21 प्रतिशत मतदान कराने वाली सोना यादव, सुरेश कुमार रावत 89.21 प्रतिशत, ममता खरे 84.77 प्रतिशत,  सुरेश कुमार 84.67 प्रतिशत, गोमती देवी 83.07 प्रतिशत, रामचरित मिश्रा 82.39 प्रतिशत, राधा पटेल 81.42 प्रतिशत, माया देवी 880.30 प्रतिशत, अल्ताफ 80.26 प्रतिशत मतदान कराने पर प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ अन्य बीएलओ जिन्होंने 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने में अपनी भूमिका निभाई उनको भी प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्य के लिए लगाये जाने वाले कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए उनका प्रथम रैण्डमाइजेशन कार्य एनआईसी में सम्पादित हुआ। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट सहित बूथ लेवल आफीसर एवं निर्वाचन से जुडे अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्चना भारती द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages