पंजीकरण कराने के बाद ही जाएं चारधाम यात्रा : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 25, 2024

पंजीकरण कराने के बाद ही जाएं चारधाम यात्रा : डीएम

श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराने के बाद नहीं होगी असुविधा

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा है कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण कराना जरूरी है। बिना पंजीकरण के यात्रा पर न जाएं। बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू की गई है। बगैर पंजीकरण यात्रा के लिए जाने पर तीर्थ यात्रियों को असुविधा हो सकती है। चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा मोबाइल ऐप पर अनिवार्य पंजीयन की व्यवस्था की गई है। सभी श्रद्धालु जो चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ व केदारनाथ की यात्रा करना चाहते हैं, के उक्त अथवा ऐप पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अनिवार्य पंजीकरण का प्रवर्तन चार धाम यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है, ऐसे श्रद्धालुओं को चारधाम की यात्रा न

बैठक में मौजूद जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और अधिकारीगण

करने की सलाह दी जाए। ऐसे यात्री, जिनका पंजीयन नहीं है, वह निर्धारित चेक प्वाइन्ट्स पर रोक दिए जाएंगे और उसके आगे नहीं जा सकेंगे। यात्रा के लिए पंजीकृत तिथि का अनुपालन यह आवश्यक है कि तीर्थ यात्री उन तिथियों पर ही यात्रा करें जिसके लिए उन्होने पंजीकरण कराया है। इससे श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने तथा धामों पर व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। टूर ऑपरेटरों तथा ट्रैवेल एजेन्टों के उत्तरदायित्व समस्त टूर ऑपरेटर तथा ट्रैवल एजेन्ट यह सुनिश्चित कराएं कि उनके ग्राहकों द्वारा यात्रा प्रारम्भ करने से पहले आवश्यक पंजीकरण करा लिया गया है। इससे तीर्थ यात्रा के दौरान असुविधा अथवा किसी प्रकार के व्यवधान को रोकने में सहायता मिलेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages