होमगार्ड की पत्नी को डीएम ने सौंपा 30 लाख का चेक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 24, 2024

होमगार्ड की पत्नी को डीएम ने सौंपा 30 लाख का चेक

सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की सडक़ हादसे में हुई थी मौत

बांदा, के एस दुबे । सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड राम प्रताप पुत्र स्व. महावीर की 18 फरवरी को ड्यूटी से जाते समय सडक़ दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी। मृतक ही अपने परिवार का भरण पोषण करने का सहारा था। होमगार्ड की पत्नी कुसमा निवासी ग्राम व पोस्ट लामा को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में 30 लाख रूपये की धनराशि का चेक एचडीएफसी बैंक के सहयोग से जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने दिया। इसके साथ ही 5 लाख रूपये की

होमगार्ड की पत्नी कुसमा को 30 लाख का चेक सौंपती डीएम, साथ में बैंक कर्मी

धनराशि उप्र होमगार्ड विभाग द्वारा अनुग्रह राशि के रूप में उनकी पत्नी के बैंक खाते में भेजी गयी। जिला मजिस्ट्रेट ने मृतक होमगार्ड की धर्मपत्नी कुसमा से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम लेते हुए आवश्यक सहयोग भी दिये जाने को आश्वस्त किया। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार यादव, एचडीएफसी से यूनिट हेड संतोष प्रजापति सहित मण्डलीय कमाण्डेन्ट होमगार्ड राजेन्द्र सिंह, जिला कमाण्डेन्ट होमागार्ड दिलीप कुमार सहित होमगार्ड विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages