सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को दिया प्रवेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 24, 2024

सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को दिया प्रवेश

नरैनी, के एस दुबे । नकल विहीन परीक्षा के लिये सघन तलाशी के दौरान परीक्षा संपन्न कराई गई। बुन्देलखण्ड विश्वविद्मालय की सम सेमेस्टर बीए, बीएससी, बीकाम, एमए , एमएससी की परीक्षायें तीन पाली में सम्पन्न हुई बुन्देलखण्ड विश्वविद्मालय मंशानुसर नकल विहीन और सुचितापूर्ण परीक्षा के लिये सीताराम समर्णप महाविद्मालय में परिक्षायें हो रही है प्राचार्य व वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष डा डीसी गुप्ता ने बताया कि हमारे हमाविद्मालय में तीन हजार से अधिक छात्र-छात्रायें पेपर देगे जो लगभग एक माह से अधिक का समय रहेगा इस दौरान कालेज में गठित उड़ाका दल नोड़ल


प्रभारी डा रमाकान्त द्विवेदी, डा शिवगोपाल तिवारी, राजेन्द्र तिवारी के साथ कक्षाओं में सघन तालाशी की गई परीक्षा प्रारभं होने से पहले ही एक छात्र के पास ब्लूटूथ इयरबट पकडी गई और दूसरे कक्ष में एक स्मार्ट मोबाइल पकड़ा गया उड़ाका दल द्वारा दोनों छात्रों को महाविद्मालय की संदिग्ध सूची  में डाल दिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages