45 डिग्री तापमान के बीच पोलिंग बूथों का मतदाताओं ने किया रुख - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 20, 2024

45 डिग्री तापमान के बीच पोलिंग बूथों का मतदाताओं ने किया रुख

सुबह 7 बजे से नौ बजे तक और फिर 11 बजे तक हुई जबरदस्त वोटिंग

चार घंटे में 28.28 फीसदी तक पहुंचा बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट में मतदान

11 से एक बजे तक 12 और तीन बजे तक आठ प्रतिशत वोटिंग और बढ़ी

तपिश के बीच गमछे से सिर ढककर और दुपट्टा ओढ़कर निकले मतदाता

बांदा, के एस दुबे । सोमवार को सुबह छह बजे से ही मतदाता पोलिंग बूथों पर इकट्ठा हो गए थे। सुबह सात बजे से मतदान का सिलसिला शुरू हुआ तो मतदान केंद्रों में महिला और पुरुष मतदाताओं की लाइन नहीं खत्म हुई। लेकिन जैसे-जैसे धूप तेज हुई और तापमान बढ़ा, वैसे-वैसे मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ कम होने लगी। बावजूद इसके युवा मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंचे। पुरुष मतदाता सिर में गमछा बांधकर और महिला मतदाता दुपट्टा आदि ओढ़कर मतदान केंद्रों की ओर जाते नजर आए। दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच मतदान का प्रतिशत बहुत ही कम रहा।

जखनी गांव में पोलिंग बूथ में मतदान के बाद स्याही का निशान दिखाते पद्मश्री उमाशंकर पांडेय

रविवार की शाम को ही पोलिंग बूथों में पहुंचकर मतदान कार्मिकों ने मतदान कराए जाने की तैयारी कर ली थी। सोमवार की सुबह से ही मतदाताओं ने पोलिंग बूथ की ओर रुख किया। मतदाता पर्चियां हाथ में लेकर सुबह छह बजे से ही मतदाता पोलिंग बूथ में पहुंचकर लाइन में लग गए थे। सुबह सात बजे निर्धारित समय पर मतदान कार्मिकों ने मतदान का सिलसिला शुरू कराया। सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे तक पूरी रफ्तार के साथ मतदान हुआ। नौ बजे तक मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या में और इजाफा हुआ। हल्की धूप होने की वजह से
अतर्रा में मतदान करने के बाद स्याही का निशान दिखाते बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी

मतदाताओं को को कोई परेशानी नहीं हुई। सुबह सात बजे से नौ बजे तक दो घंटे में बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट में 14.16 फीसदी मतदान हुआ। जबकि 9 बजे से 11 बजे तक 28.28 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 9 बजे से 9 बजे तक बबेरू विधानसभा क्षेत्र में 13.62, नरैनी विधानसभा क्षेत्र में 14.51, सदर विधानसभा बांदा में 14.67, मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में 15.31 और चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में 15.25 फीसदी मतदान हुआ। जबकि सुबह 9 बजे से 11 बजे तक बबेरू में 27.74, नरैनी में 28.91, बांदा में 28.51, चित्रकूट में 30.38, मानिकपुर में 30.12 फीसदी मतदान हुआ। इन चार घंटों में मतदान की रफ्तार तेज रही। जबकि 11 बजे से 1 बजे दोपहर तक 40.20 फीसदी मतदान
आदर्श बजरंग इंटर कालेज में पोलिंग बूथ पर मतदान करने के बाद पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी व अन्य

हुआ। इसमें बांदा विधानसभा में 40.08, बबेरू में 38.75, नरैनी में 39.84, चित्रकूट में 41.63 और मानिकपुर में 40.45 फीसदी मतदान हुआ। इन दो घंटों में मतदान प्रतिशत में 12 फीसदी का इजाफा हुआ। जबकि दोपहर एक बजे से तीन बजे तक मतदान की रफ्तार तपिश की वजह से धीमी हो गई। इन दो घंटों में मतदान प्रतिशत में महज आठ फीसदी का इजाफा हुआ। इस दौरान बांदा सदर विधानसभा में 48.01, बबेरू में 47.87, नरैनी में 48.00, चित्रकूट में 49.72 और मानिकपुर में 47.31 फीसदी मतदान हुआ। कुल मतदान का प्रतिशत तीन बजे दोपहर तक 48.13 फीसदी रहा। इसी तरह तीन बजे से पांच बजे बबेरू में 56.07, नरैनी में 58.11, बांदा में 57.61, चित्रकूट में 58.79 और मानिकपुर में 55.54 फीसदी मतदान हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages