तिंदवारी: सुबह दिखी तेजी, दोपहर बाद धीमी हुई मतदान की रफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 20, 2024

तिंदवारी: सुबह दिखी तेजी, दोपहर बाद धीमी हुई मतदान की रफ्तार

मीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय सीट में मतदान केंद्रों पर लगी रही लाइन

सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक रही तेजी, फिर मंद हो गई गति

बांदा, के एस दुबे । तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र बांदा जनपद में है, लेकिन संसदीय सीट के चुनाव में यह विधानसभा हमीरपुर-महोबा संसदीय सीट के खाते में है। सोमवार को संसदीय सीट के मतदान के दौरान सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर जमा हो गई। सात बजे निर्धारित समय पर मतदान का सिलसिला शुरू हुआ।

बबेरू में मतदान करने के बाद सपा प्रत्याशी कृष्णा सिंह पटेल, साथ में मौजूद सपाई

सुबह सात बजे से 11 बजे तक मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लाइन लगी रही। जैसे-जैसे धूप तेज हुई और गर्मी बढ़ी, वैसे-वैसे मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ कम होने लगी। सुबह सात बजे से नौ बजे तक तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में 13.8 फीसदी मतदान हुआ। जबकि 9 बजे से 11 बजे तक 27.86 फीसदी मतदान हुआ। 11 बजे से एक बजे तक के बीच मतदान में 11 फीसदी का इजाफा हुआ, इस दौरान 39.00 फीसदी मतदान हुआ। जबकि
बबेरू के हरदौली में मतदान के लिए बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइन

दोपहर एक बजे से तीन बजे तक मतदान में कमी आई और मतदान प्रतिशत में आठ फीसदी का इजाफा हुआ। इस दौरान मतदान का प्रतिशत 46.02 फीसदी तक पहुंचा। इसी तरह तीन बजे से पांच बजे तक तिंदवारी में 54.07 फीसदी मतदान हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages