ट्रैफिक मैनेजमेंट में पुलिस फेल जाम में फंसी स्कूली बस व एंबुलेंस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 8, 2024

ट्रैफिक मैनेजमेंट में पुलिस फेल जाम में फंसी स्कूली बस व एंबुलेंस

नो एंट्री वाले बड़े वाहन, आड़े तिरछे चलने वाले चालक बनते जाम का सबब

फतेहपुर, मो. शमशाद । बेहतर यातायात व्यवस्था का दावा करने वाली ट्रैफिक पुलिस के दावे शहर में हर समय लगने वाले जाम आगे खोखले साबित हो रहे है। सुबह से लेकर देर शाम तक शहर का शायद ही ऐसा कोई मार्ग हो जहां जाम न लगता हो। बुधवार को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बाकरगंज चौराहा के समीप लगे भीषण जाम से आमजन कराह उठा। पुलिस चौकी के सामने से लेकर बॉम्बे लाज तक जबकि दुसरी ओर राम सनेही अस्पताल व तिराहा में पुराना पशु बाजार तक ई रिक्शा समेत छोटे व बड़े वाहन फंसे रहे। सुबह का समय होने के कारण आमतौर पर सड़को पर स्कूली बच्चों के अलावा ऑफिस जाने वालों की संख्या अच्छी खासी रहती है ऐसे में बच्चो

बाकरगंज चौराहे में लगे जाम में फंसी स्कूली बस, एंबुलेंस व अन्य वाहन।

को छोड़ने वाली स्कूली बस व उन्हें लेकर जाने वाले अभिभावको के वाहन भी जाम में फंसे नज़र आये। यही नही एम्बुलेन्स भी जाम में फंसी रही। यातायात को सम्भालने के लिये मात्र एक होमगार्ड अकेले मोर्चा लेते हुए दिखाई दिया। जाम का हाल ऐसा की वाहन टस से मस होने का नाम  नही ले रहे रहे थे। पुलिस चौकी के ऐन सामने जाम का मेंन स्पॉट रहता है। काफी देर जाम के बाद सादी वर्दी में पंहुचा पुलिस कर्मी भी दूसरे छोर से जाम हटाने की मशक्क्त करता रहा लेकिन बेतरतीब वाहनों की कतारों के आगे सभी प्रयास नाकाफी दिखाई दिए। काफी देर बाद खुले जाम से स्कूली बस व एंबुलेंस समेत वाहन निकल सके। जाम के दौरान निजी वाहनों मे बैठे लोग व ई-रिक्शे में बैठी सवारियां व किसी तरह जाम से निजात पाने के लिए हलाकान रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages