एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन परिसर का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 24, 2024

एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन परिसर का किया निरीक्षण

बेहतर साफ-सफाई समेत दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन परिसर के समस्त विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बेहतर साफ-सफाई समेत अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि किसी भी कार्य में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। एसपी उदय शंकर सिंह रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उन्होने सर्वप्रथम डायल-112 को चेक किया। विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से वाहनों के

कैंटीन का निरीक्षण करते एसपी उदय शंकर सिंह।

बाबत जानकारी हासिल की। तत्पश्चात उन्होने सभी से कार्य के प्रति ईमानदार रहने की सलाह दी। इसके बाद एसपी भोजनालय पहुंचे। जहां उन्होने भोजन की गुणवत्ता को चेक किया और मेस को निर्देशित किया कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा। भोजन की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी ने कैंटीन समेत घरैया लाइन की साफ-सफाई को भी देखा। कैंटीन में मौजूद सभी सामान को परखने के बाद उन्होने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages