पुल निर्माण के बाद विभाग ने समस्या को किया अनदेखा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 14, 2024

पुल निर्माण के बाद विभाग ने समस्या को किया अनदेखा

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । फतेहपुर व बांदा जनपद को जोड़ने वाले पक्के पीपें पुल के निर्माण होने से जहां अब दोनों जनपदों के बीच महज चंद मिनट में दोनो जनपदों की दूरियां खत्म हो जाती हैं लेकिन करीब के सटे गांव महावतपुर असहट के लोग अपने आपके साथ छलावा महसूस कर रहे है। पुल का निर्माण कार्य खत्म जीने के बाद गांव की आने वाली सड़क मिट्टी डस्ट से भरी पड़ी है। जहां दो पहिया चार पहिया वाहन के अलावा पैदल भी लोगो के लिए आना खतरे से खाली नहीं रहता थोड़ी सी चूक बड़े हादसे को दावत दे सकती है।

 पुल से महावतपुर असहट को जाने वाली कच्ची सड़क।

गौरतलब है कि किशनपुर कस्बे से सटे ग्राम सभा महावतपुर असहट से जाने वाली सड़क पर पुल बनने के बाद मिट्टी पुराई के कारण रोड ऊंची हो गई है जैसे ही लोग गांव की ओर मुड़ते हैं तो वहां काफी ऊंचाई से गांव की ओर ढलान से उतरना पड़ता है। खराब रास्ते वह गड्ढे होने की वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है। ग्रामीणों में नाराजगी भी देखने को मिली है। अनुराग, धर्मदत्त, जगदम्बा निषाद, महेंद्र, नीरज, बराती सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पुल बन जाने से जहां हम लोगों को सौगात भी मिली है वही एक तरफ सड़क पर कार्य न होने की वजह से इस गांव से गुजरने वाले कई दर्जनों गांव के लोगों को भी आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शादी ब्याह में आने जाने वाले वाहनों को भी यहां से गुजरने में खराब रास्ते के होने की वजह से निकलने में डर बना रहता है। अगर संबंधित विभाग ने इस पर सुध नहीं दिया तो किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages