मानकविहीन बन रही इटवां की सडक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 24, 2024

मानकविहीन बन रही इटवां की सडक

चित्रकूट, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनुज सिंह यादव ने सूबे के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में कहा कि 16 सौ मीटर सड़क मानकविहीन बनाई गई है। शुक्रवार को सपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनुज सिंह यादव ने सूबे के लोनिवि के प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में कहा कि लोक निर्माण

 बनते ही उखडने लगी सडक।

विभाग निर्माण खण्ड प्रथम ने इटवां सम्पर्क मार्ग से ककरौहली पुरवा तक 16 सौ मीटर पेटिंग कार्य किया है। मानक का ध्यान नहीं दिया। गड्ढों में मिट्टी डालकर पेटिंग की जा रही है। पेटिंग में डामर का इस्तेमाल नाम मात्र को किया है। इससे सड़क बनने के बाद ही उखड रही है। उन्होंने मांग किया कि 16 सौ मीटर सड़क की मानकविहीन पेटिंग की उच्च स्तरीय टीएसी जांच करायी जाये, ताकि भ्रष्टाचार पूर्ण ढंग से बनाई सडक का खुलासा हो सके।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages