गर्म हवाओं संग धूल का गुबार, जून जैसे हालात - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 21, 2024

गर्म हवाओं संग धूल का गुबार, जून जैसे हालात

कई दिनों से भारी तापमान के बीच सोमवार की रात चली तेज हवा

मंगलवार की सुबह से गर्मी ने फिर दिखाया अपना रौद्र रूप

फतेहपुर, मो. शमशाद । कई दिनों से भारी तापमान के बीच सोमवार की रात धूल भरी आंधी चली। जिससे मौसम में कुछ नरमी आई। हालांकि मंगलवार की सुबह तेज धूप भी रही और धूल के गुबार लोगों को परेशान किया। मई के दूसरे पखवारे में पड़ रही अत्यधिक गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आसमान में दहकते सूरज की तपन व गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल रहे। जबकि घरों में भी बिजली की कटौती व लो-वोल्टेज के चलते पंखे-कूलर शो-पीस बने रहने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। मंगलवार की सुबह तेज धूप खिली। सोमवार की रात धूल भरी हवाएं चलने से लोगों को लगा कि शायद मौसम में परिवर्तन होगा और गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। मंगलवार को सुबह तेज हवा के साथ धूप भी खिली रही। तेज धूप व गर्म हवाएं राहगीरों को झुलसाती रहीं। वहीं रात में उमस भरी गर्मी से लोगों की नींद तक पूरी नहीं हो पा रही

धूप की तपिश से बचने के लिए मुंह ढके स्कूटी सवार युवतियां।

है। गर्मी के साथ बिजली की अघोषित कटौती व लो वोल्टज की समस्या लोगों की मुसीबत का सबब बनी है। गर्मी के बीच बिजली गुल रहने व लो वोल्टेज के चलते पंखे व कूलर शो पीस बन गए। गर्मी के साथ मच्छरों के हमलों की वजह से लोगों की नींद में खलल पड़ रहा है। सुबह धूप निकलने के साथ ही मौसम तल्ख हो गया। दस बजे के बाद चिलचिलाती धूप की वजह से असामान से आग बरसती महसूस हुई। दोपहर में पारा 42 डिग्री तो न्यूनतम पारा 30 डिग्री दर्ज किया गया। करीब छह किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली गर्म उत्तर-पश्चिमी हवाएं राहगीरों को झुलसाती रहीं। तेज धूप व गर्मी से परेशान लोग पेड़ों की छाया में सुस्ताते दिखे। जबकि तेज धूप में सूख रहे गले को तर करने के लिए राहगीर वाटर कूलरों पर व हैंडपंपों पर भीड़ लगाए रहे। इस दौरान गन्ने के रस, ठंडे पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक आदि से लोग गर्मी से राहत पाने का प्रयास करते देखे गए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages