समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल, किया ज्ञानार्जन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 21, 2024

समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल, किया ज्ञानार्जन

आरवीएस इन्टरनेशनल स्कूल में समर कैंप शुरू 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के बांदा मार्ग स्थित आरवीएस इन्टरनेशनल स्कूल में मंगलवार को समर कैंप का प्रारंभ हो गया। भीषण गर्मी के चलते विद्यालय में ग्रीष्मावकाश के साथ-साथ समर कैंप के आयोजन की घोषणा ने बच्चों को उत्साह से भर दिया। हर वर्ष गर्मी का मौसम आते ही बच्चों में इस आयोजन को लेकर उत्सुकता बनी रहती है। इसमे सभी बच्चे अपनी दिनचर्या के सुधार के साथ साथ अनेक विधाओं का ज्ञानार्जन करते हैं।

समर कैंप के दौरान तैराकी में हिस्सा लेते बच्चे।

इस वर्ष मुख्य आकर्षण तैराकी को अनिवार्य बनाया गया। इसके अतिरिक्त स्केटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, संगीत, नृत्य, आत्मरक्षा एवं कुकिंग विदाउट फायर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये सभी विधाएं बच्चों को उनकी रुचि एवं आवश्यकता के अनुसार आकर्षित करती हैं। बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। विद्यालय के चेयरमैन बिंदा सिंह ने बधाई संदेश में बच्चो को सफलतापूर्वक कैंप को पूर्ण करने के लिए उत्साहित किया। विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर वीशा मोहिन्द्रा ने बच्चों को ग्रीष्मावकाश में अनावश्यक धूप में बाहर निकालने से बचने एवं पर्याप्त मात्र में तरल आहार लेने की सलाह दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने सभी क्रियाकलापों का अवलोकन करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages