कबड्डी खिलाड़ियों का हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप जांचा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 7, 2024

कबड्डी खिलाड़ियों का हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप जांचा

जिला स्टेडियम में आयोजित किया गया शिविर

नरैनी, के एस दुबे । जिला स्टेडियम में निशुल्क हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला कबड्डी एसोशियेशन व अतर्रा पैरामेडिकल साइंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट के सौजन्य से सरदार वल्लभभाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला कबड्डी एसोशियेशन के सचिव व कोच कमल सिह यादव के साथ खिलाड़ी शुभम व राष्ट्रीय बालिका कबड्डी खिलाड़ी अलसीफा मंशूरी, जिया,खुशबू प्रजापतिके साथ अन्य 80 कबड्डी खिलाडियों का हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप जांचा गया। कबड्डी कोंच कमल सिह यादव ने बताया कि हर साल हो रहे सफर कैप के पांचवे संस्करण जो पहली जून से शुरू होने जा रहा है। इसके पहले यह स्वस्थ कैप से बच्चो को बहुत लाभ मिलेगा।

शिविर में मौजूद कबड्डी खिलाड़ी

यह आयोजन खिलाड़ियों के निरूशुल्क स्वास्थ्य जांच खिलाड़ियों के लिये लाभप्रद रहेगा। क्योकि खिलाड़ियों का हीमोग्लोबिन समय समय पर जांचना व जानकारी रखना इनके स्वास्थ्य के लिये अति आवश्यक है। यह जांच शिविर प्रवीण पाण्डेय पूर्व लैब टेक्नीशियन (सेन्ट्रल पैथालाजी  रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज) के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। सहयोगी के रूप में  डीएमएलटी सपना वर्मा, ज्योति वर्मा, मिलन वर्मा, चन्द्रकली वर्मा, दिलीप मौर्या रहे। इंस्टीट्यूट डायरेक्टर डा. रमाकान्त द्विवेदी ने बताया कि कौशल केन्द्र में वोकेशनल व्यवसायिक पाठ्क्रमों से किशोर किशोरीयां हेल्थ केयर सेक्टर में रोजगार के साथ आत्मनिर्भर बन रही है। मेडिकल हब बनते अब रोजागार की सम्भावनायें मौजूद हैं। इसके बाद बेटियों के लिये सौन्दर्य विज्ञान स्नातक डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages