दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ मांगों को लेकर करेगा आन्दोलन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 24, 2024

दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ मांगों को लेकर करेगा आन्दोलन

चित्रकूट, के एस दुबे । दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ की प्रांतीय संयुक्त बैठक प्रान्तीय अध्यक्ष अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ ने जिला  न्यायालय के कर्मचारियों की पिछले कई वर्षों से लम्बित समस्याओं तथा न्यायालय में कार्यरत स्वीपर का मासिक वेतन छह हजार रुपये प्रतिमाह करने व अन्य कर्मियों के अन्तर्जनपदीय तबादले वर्षों से लंबित रखने, संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाने, नियमितीकरण करने की मांग उठाई। शुक्रवार को बैठक में शेट्टी कमीशन की संस्तुतियों के विपरीत न्यायिक कर्मियों के पद व वेतन मंजूर न होने व न्यायिक कर्मियों को 2013 में वर्दी देने के शासनादेश का पालन न होने, विभागीय नियमावली में

 बैठक करते दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी।

संविदा पद न होने के बाद भी एफटीसी न्यायालय में संविदा पद सृजित करने की समस्याओं के निराकरण को चरणबद्ध आंदोलन करने के निर्देश मिले हैं। कर्मचारियों बाबत समस्याओं पर विचार-विमर्श को 28 मई को प्रत्येक जिला शाखा में सभी संघों की संयुक्त बैठक करने के निर्देश मिले हैं। सदस्यों के हस्ताक्षर बाद प्रतिलिपि प्रांतीय संघ को भेजी जायेगी। बैठक में प्रांतीय संरक्षक नृपेन्द्र सिंह, प्रांतीय महासचिव नरेन्द्र विक्रम सिंह, बृजकिशोर शर्मा, मुकेश कुमार, जयेश मिश्रा, अशोक सिंह, श्रीमती कुमकुम, दुर्गेश श्रीवास्तव, समरजीत सिंह, श्रीमती सुनीता सिंह, महेश्वर किशोर सिंह, अखिलेश प्रकाश, मनोज कुमार व मो अनस अंसारी आदि मौजूद रहे। ये जानकारी दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जानकीशरण प्रजापति व प्रांतीय संयुक्त सचिव/महासचिव मो अनस अंसारी ने दी है।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages