पुलिस ने दो को दबोच 14 किलो गांजा किया बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 24, 2024

पुलिस ने दो को दबोच 14 किलो गांजा किया बरामद

चित्रकूट, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी राजकमल की देखरेख में भरतकूप पुलिस ने दो लोगों के कब्जे से 14 किलो दस ग्राम गांजा समेत गिरफ्तार किया है। ज्ञात है कि शुक्रवार को थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण सिंह पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। भरथौल गांव की नहर पुलिया से जानकी प्रसाद तिवारी पुत्र स्व

 पुलिस गिरफ्त में गांजा कारोबारी।

नारायणदत्त तिवारी पथरा थाना नयागांव जिला सतना मप्र को 12 किलो 950 ग्राम गांजा व दरोगा अजहर जमाल ने अमोल यादव पुत्र रामस्वरूप यादव कस्बा भरतकूप के कब्जे से एक किलो 60 ग्राम गांजा समेत गिरफ्तार किया। दोनों पर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। टीम में थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण सिंह, दरोगा यूटी उत्कर्ष कुमार सिंह, दरोगा अजहर जमाल व सिपाही संदीप लोधी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages