बच्चों के जरिए अभिभावकों को मतदान के प्रति किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 6, 2024

बच्चों के जरिए अभिभावकों को मतदान के प्रति किया जागरूक

असोथर पब्लिक स्कूल में बांटी चिकनपॉक्स से बचाव की दवा

फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शन में स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने असोथर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता व चिकनपॉक्स बचाव अभियान चलाया। अभियान के तहत विद्यालय में डॉ अनुराग ने सर्वप्रथम सभी 617 बच्चों को चिकन पॉक्स से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की तत्पश्चात बच्चों के माध्यम से उनके

बच्चों को शपथ दिलाते स्वीप आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव।

अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया। सभी नागरिकों, वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया। साथ ही बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। डॉ अनुराग ने सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर प्रबंधक आदित्य अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य आशीष द्विवेदी, प्रवीण सिंह, पुष्पराज मौर्य, विकल्प सिंह, रजत तिवारी, नमृता सिंह, सरिता देवी सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages