सेंट जॉन्स का शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 6, 2024

सेंट जॉन्स का शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट

प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने बच्चों को माला पहनाकर मुंह कराया मीठा

फतेहपुर, मो. शमशाद । सोमवार की सुबह ग्यारह बजे सीआईएससीई के आईसीएसई (कक्षा 10) व आईएससी (कक्षा 12) का रिजल्ट घोषित हुआ। इस वर्ष परीक्षा मार्च में ही सम्पन्न हो गई थी। सेंट जॉन्स स्कूल के 32 बच्चों ने आईएससी की परीक्षा दी। 65 बच्चों ने आईसीएसई की परीक्षा दी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय का शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा। 

मेधावी बच्चों का मुंह मीठा कराते प्रबंधक व प्रधानाचार्य।

स्कूल के आईएससी बच्चों में से संकल्प उमराव ने 94.25 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। अमनदीप मौर्य ने दूसरा व आदित्य मिश्रा व संजीव वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। आईसीएसई में अराधना वर्मा ने 94.80 प्रतिशत अंक के साथ टाप किया। अमित मोर्य ने दूसरा व देवराज श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के प्रबंधक फादर जार्ज प्रकाश दांतिस व प्रधानाचार्य सिस्टर मेरी जोसेफ ने सारे बच्चों को माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा किया और उनको बधाई देकर आशीर्वाद दिया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages