सूचना के बहाने शिक्षकों से होती वसूली रोकें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 4, 2024

सूचना के बहाने शिक्षकों से होती वसूली रोकें

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मऊ तहसील अध्यक्ष वीरभान सिंह ने खंड शिक्षाधिकारी मऊ केडी पाण्डेय को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कार्यालय सहायकों के सूचना के बहाने शिक्षकों को फोन किया जाता है। फोन वार्ता में लेन-देन की बातें की जाती हैं। सूचनाओं की जिम्मेदारी संकुल शिक्षकों की है। शनिवार को मऊ खंड शिक्षाधिकारी केडी पाण्डेय को सौंपे पत्र में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष वीरभान सिंह ने कहा कि कार्यालय सहायकों को निर्देशित करें कि सूचना को नोडल संकुल शिक्षकों से फोन कर सूचनायें मांगें। शिक्षकों को बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिकायत को प्राप्त नहीं किया जाता, जबकि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के शिक्षकों की शिक्षा संबंधित समस्याओं को लेकर जनसुनवाई पंजिका में दर्ज किया जाये।

 खंड शिक्षाधिकारी को पत्र देते शिक्षक।

उन्होंने अनुरोध किया कि कार्यालय सहायकों को शिक्षकों के आवेदन लेकर जनसुनवाई पंजिका में दर्ज करने को निर्देशित करें। वित्त नियंत्रक के आदेश पर शिक्षकों के अवशेष देय को आनलाइन आवेदन को तीन दिन में फारवर्ड करें। अवकाश को शिक्षकों के आनलाइन आवेदन अवकाश दिन से पहले मंजूर या रिजेक्ट करें। आनलाइन अवकाश आवेदन को समय से निस्तारित करें। शिक्षक गैरहाजिर होेते हैं तो उसकी जिम्मेदारी शिक्षकों की होगी। शिक्षकों को बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षणों के टीए-डीए का भुगतान नहीं हुआ। भुगतान देने का कष्ट किया जाये। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला, संयुक्त मंत्री अजय भारती, कोषाध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा, मंत्री शारदेन्दु शुक्ला आदि शिक्षक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages