रास्तों से बह रहा गंदा पानी, संक्रामक रोगों को दे रहा दावत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 4, 2024

रास्तों से बह रहा गंदा पानी, संक्रामक रोगों को दे रहा दावत

पहाड़ी/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पहाड़ी ब्लाक के कस्बा पहाड़ी के गांव की नालियां पूरी तरह से बन्द हैं। नालियों में जमा गंदा पानी रास्तों में बह रहा है। लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। शनिवार को कस्बे के लोगों ने कई बार प्रधान से शिकायत की है। जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। पहाड़ी में सफाई कर्मी कब काम करता है, कोई बताने वाला नहीं है। कुछ माह पहले पहाड़ी में त्रिस्तरीय समिति गठित कर ग्राम पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। समिति के लोगों की निष्क्रियता से सफाई कर्मी मनमानी पर उतारू है। पहाड़ी के लोगों की आस्था के केंद्र बिन्दु देवी मंदिर जाने वाले रास्ते की नालियां पूरी तरह से बन्द हैं। नालियों में जमा गंदा पानी रास्तों में बह रहा है। नहा-धोकर देवी मां की पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को नालियों के गंदे पानी से गुजरकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में तैनात सफाई कर्मी नियमित सफाई नहीं करता। इससे नालियां पूरी तरह से

रास्ते में भरा गन्दा पानी।

बन्द हैं। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। नालियों मे जमा गंदा पानी रास्तों से बह रहा है। ये पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है। लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं। कई वर्षों से नालियों में छिडकाव भी नहीं हुआ। नालियों में कीड़े बजबजा रहे हैं। नालियों से निकलने वाले कीडों से लोग संक्रामक रोगों के शिकार हो रहे हैं। रास्तों में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं। जहरीले जीव-जन्तु के काटने की आशंका है। कई बार गांव के जिम्मेदारों से शिकायत की है। कोई ध्यान नहीं देता। ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। दवा का छिड़काव न कराने से मच्छरों का प्रकोप चरम पर है। दिन-रात मच्छर लोगों को काट रहे हैं। घर-बाहर कहीं भी मच्छरों से निजात नहीं मिल रही। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार प्रधान व सचिव से दवा का छिड़काव कराने की मांग की है। कस्बे के कल्लू भारद्वाज, गुड्डा भारद्वाज, राकेश पाण्डेय, इस्लाम, बड़का गौतम आदि ने नाली सफाई व दवा छिड़काव की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages