कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे मतगणना कर्मी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे मतगणना कर्मी

कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया की दी गई जानकारी

जेएन पीजी कालेज में आयोजित किया गया प्रशिक्षण

90 मतगणना टीमों के 360 कार्मिकों ने किया प्रतिभाग

बांदा, के एस दुबे । आगामी चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क नजर आ रहा है। मंगलवार को पंडित जेएन पीजी कालेज में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें 90 मतगणना टीमों के 360 मतगणना कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मतगणना प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षण में शामिल मतगणना कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया की जानकारियों से अवगत कराया गया। मालुम हो कि एक मतगणना पार्टी में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, अतिरिक्त मतगणना सहायक एवं माइक्रोआब्जर्वर होते हैं। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें सभी को अवगत कराया गया कि स्ट्रांग रूम से मशीन, काउंटिंग टेबल पर आने पर सर्वप्रथम मतगणना अभिकर्ताओं को दिखाएं, कि यह मशीन उसी बूथ की है जिस पर मतदान हुआ है। कंट्रोल यूनिट की सभी सील को तोडऩे से पहले मतगणना अभिकर्ताओं को अवश्य दिखाएं, इसके उपरांत टोटल का बटन दबाकर मशीन के टोटल को मतपत्र

मतगणना कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया की जानकारी देते प्रशिक्षक

लेखा 17 सी से मिलान करें तथा स्वयं संतुष्ट होने के बाद अभिकर्ताओं को भी दिखाएं। इसके उपरांत रिजल्ट सेक्शन में जाकर रिजल्ट का बटन दबाए तथा उम्मीदवार वार परिणाम 17सी भाग-2 पर नोट करें और सभी उम्मीदवारों के मतों का टोटल करने के उपरांत इस टोटल को मतपत्र लेखा से मिलान करें। यदि कोई मशीन ऑन नहीं होती है अथवा मशीन से संबंधी कोई और समस्या होती है तो एआरओ को सूचित करते हुए आगामी कार्यवाही करें। यह भी बताया गया कि काउंटिंग के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, स्मार्ट वॉच, केलकुलेटर एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ में लेकर नहीं आएंगे। मतगणना कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण पहली जून को आयोजित होगा। इसमें प्रत्येक दशा में सभी मतगणना कार्मिक प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना के दिन 4 जून केा सभी मतगणना कार्मिक प्रत्येक दशा में मतगणना स्थल मंडी समिति पर उपस्थित होकर कार्मिक पंडाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। प्रशिक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने मतगणना कार्मिकों से कहा कि मतगणना का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें सावधानी पूर्वक कार्य करें, किसी प्रकार की त्रुटि न होने पाए। सभी मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण में मतगणना कार्य को भली भांति पूर्वक समझ ले। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिला अधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, उप जिला अधिकारीगण, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव बघेल सहित मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages