युवाओं की तैयारी को बेहतर संस्थान एचीवर्स लाइब्रेरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 8, 2024

युवाओं की तैयारी को बेहतर संस्थान एचीवर्स लाइब्रेरी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला मुख्यालय के ओम प्लाजा में एचीवर्स लाइब्रेरी का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि/प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने किया। उन्होंने युवाओं को बेहतर ढंग से तैयारी की सलाह देते हुए बीस मई को मतदान में बढ-चढकर हिस्सा लेने का आवाहन किया। मंगलवार को देर शाम जिला मुख्यालय स्थित ओम प्लाजा में एचीवर्स लाइब्रेरी का फीता काटकर शुभारम्भ कर मुख्य अतिथि/प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि शहर में बच्चों की तैयारी को कोई बेहतर संस्थान व स्थान नहीं था। एचीवर्स लाइब्रेरी के डायरेक्टर शानू यादव ने

 लाइब्रेरी का शुभारम्भ करते प्रेस क्लब अध्यक्ष आदि।

युवाओं की तैयारी को बेहतर संस्थान खोला है। इस संस्थान से यूपीएससी, नीट, जेईई आदि की तैयारी कर युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। एचीवर्स लाइब्रेरी मंे युवाओं के लिए सस्ती व सुविधाजनक व्यवस्था है। मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश द्विवेदी ने इस मौके पर मौजूद युवाओं से कहा कि बीस मई को सभी लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा लें। पांच साल में एक बार ये महापर्व आता है। इसमें कोई चूक न करे। इस मौके पर ओम प्लाजा के डायरेक्टर देवराज यादव, समाजसेवी स्वप्निल अग्रवाल व युवा अधिवक्ता मोनू यादव आदि मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages