सेल्स आफीसर ने घर-घर किया सेफ्टी चेकअप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 8, 2024

सेल्स आफीसर ने घर-घर किया सेफ्टी चेकअप

100 नंबर की तरह सभी को 1906 के बारे में भी होनी चाहिए जानकारी : जरीन

फतेहपुर, मो. शमशाद । देश के करोड़ों लोगों के घरों में खाना पकाने के लिए एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होता है। एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करना बेहद आसान और धुआं रहित होता है। एलपीजी सिलेंडर को इस्तेमाल करना जितना आसान है उतना ही अधिक सावधानी भी बरतनी जरूरी है क्योंकि एक छोटी गलती की वजह से पूरा घर आग की चपेट में आ सकता है। ऐसी स्थिति में बिल्कुल भी पैनिक न हो क्योंकि कई बार लोग घबराकर गलत कदम उठा लेते हैं। 

गैस चूल्हे की सेफ्टी चेक करतीं सेल्स आफिसर जरीन अकरम।

उक्त बातें जिले की सेल्स ऑफिसर जरीन अकरम ने खागा गैस एजेंसी अंतर्गत ग्राहकों से सेफ्टी चेकअप के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग रसोई गैस सिलेंडर के रख-रखाव को लेकर लापरवाही बरसते हैं। गैस सिलेंडर ज्वलनशील होता है लापरवाही से बहुत ज्यादा क्षति होने की गुंजाइश होती है। अगर कभी एलपीजी सिलेंडर में आग पकड़ ले तो तुरंत कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स अपनाएं। उन्होंने कहा कि अगर रबर 5 साल पुरानी हो गई है या उसमें दरार पड़ गई है तो तुरंत रबर को बदल देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार किसी भी आपदा के दौरान लोग 112 नंबर लगाते हैं ठीक उसी प्रकार गैस सिलेंडर इस्तेमाल के दौरान किसी भी समस्या के लिए 1906 में तत्काल फोन करना चाहिए। जरीन अकरम ने खागा गैस एजेंसी कर्मचारियों को हिदायत दिया कि प्रतिदिन अधिक से अधिक सेफ्टी चेकअप के साथ 5 साल पुरानी रबर या दरार पड़ी रबर को तुरंत बदल दिया जाए। इस मौके पर खागा गैस एजेंसी की प्रोपाइटर सुनीता माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी, धर्मेंद्र मिश्रा, श्रीराम साहू, सनी मोदनवाल, धीरेंद्र सिंह, रिंकू, अमर सिंह यादव, मोहम्मद इश्तियाक शाहिद, दिनेश सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages