डायरिया ने पकड़ा जोर, अस्पताल में मरीजों की भीड़ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 21, 2024

डायरिया ने पकड़ा जोर, अस्पताल में मरीजों की भीड़

अस्पताल खुलते ही मरीजों की लग रही लंबी लाइन

जबरस्त भीड़ से अस्पताल में अव्यवस्था का आलम

बांदा, के एस दुबे । गर्मी के मौसम में डायरिया और बुखार पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सुबह अस्पताल खुलने से लेकर बंद होने तक मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। डायरिया और बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या बढऩे की वजह से अस्पताल में भीड़ नजर आ रही है। डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी मरीजों का हर संभव उपचार कर रहे हैं। बेड न मिलने की वजह से मरीज परेशान नजर आ रहे हैं। सीएमएस का कहना है कि एकबारगी मरीज बढ़ जाएंगे तो कुछ अव्यवस्था संभव है। इन दिनों बुखार और डायरिया के मरीज बढ़े हैं। सुबह अस्पताल खुलने के बाद मरीज अपना उपचार ओपीडी में करा रहे हैं। इसके साथ ही इमरजेंसी में भी मरीजों की भीड़ कम नहीं हो रही है। ज्यादातर मरीज डायरिया और मौसमी बीमारियों से पीडि़त होने के कारण अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी और

ट्रामा सेंटर के बरामदे में मरीजों की भीड़

चिकित्सक हलाकान नजर आ रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात रहे चिकित्सक डा. विनीत सचान ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी मरीजों को रेफर कर दिया जा रहा है। इन मरीजों के भी जिला अस्पताल आ जाने के कारण भीड़ और बढ़ रही है। अगर इन मरीजों का स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार हो या फिर इन्हें मेडिकल कालेज भेज दिया जाए तो काफी हद तक मरीजों के बोझ से राहत मिल सकती है। लेकिन अफसोस की बात है कि मरीज जिला अस्पताल ही भेजे जा रहे हैं। चिकित्सक ने कहा कि मरीज अस्पताल आए हैं तो उनका उपचार किया ही जाएगा। रही बात बेड की तो जो व्यवस्थाएं हैं, उसी के हिसाब से काम किया जा रहा है। इधर, सीएमस डा. आरके गुप्ता का कहना है कि जबरदस्त गर्मी में डायरिया और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाने की वजह से यह अव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि बेड फुल होने के बाद अन्य इंतजाम भी किए गए हैं। सभी मरीजो को उपचार उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब हो कि पिछले चौबीस घंटों में जिला अस्पताल में डायरिया पीडि़त शंकर नगर निवासी विनेद, स्वराज कालोनी निवासी कृष्णा, गोयरा गांव निवासी आसमां, गायत्री नगर निवासी राकेश, मवई बुजुर्ग गांव निवसी जहरी, खाईंपार मोहल्ला निवासी रिजवान, फतेहगज निवासी शुभम समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों को भर्ती किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages