ससुर की संपत्ति पर दामाद की नीयत खराब, उतारा मौत के घाट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 22, 2024

ससुर की संपत्ति पर दामाद की नीयत खराब, उतारा मौत के घाट

पुलिस ने घटना का खुलासा कर दामाद के छोटे भाई को किया गिरफ्तार

मुख्य अभियुक्त फरार, आलाकत्ल हथौड़ा व धारदार हथियार बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में 18 मई के दिन एक अज्ञात व्यक्ति के हत्या युक्त मिले शव के मामले में पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक के दामाद और उसके छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दामाद के छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। घटना का षड्यंत्रकारी मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और धारदार हथियार बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को 18 मई के दिन कल्याणपुर थाना क्षेत्र के महरहा गांव निवासी  सत्येन्द्र सोनकर के बाग में जामुन के पेड़ के नीचे एक अज्ञात 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त छोटे दामाद राम सागर (40) ने रमेश पटेल निवासी बडौरी थाना कल्यानपुर के रूप में करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या के खुलासा के

घटना का खुलासा करते एसपी उदय शंकर सिंह एवं पीछे टीम की गिरफ्त में अभियुक्त।

लिए एसओजी टीम सहित तीन टीमों को लगाया गया था। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी हुई कि मृतक ने अपनी चार बेटियों में बड़ी बेटी कमलेश देवी की शादी राजेश पटेल निवासी सुजानपुर थाना ललौली के साथ किया था। दो साल पहले बेटी की कैंसर की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इलाज में दामाद ने एक बीघा जमीन बेचकर पत्नी का इलाज कराया था, लेकिन मृतक ने कहा कि सही इलाज न होने से बेटी की मौत हुई है। मृतक के पास 5 बीघा जमीन थी, जिसमें से ढाई बीघा जमीन पहले बेच चुका था और ढाई बीघा जमीन अपनी तीन बेटियों मिथलेश, विमलेश व एथलेश को देने जा रहा था। इसी बीच मृतक की बेटी के पुत्र मनीष (19) के जन्मदिन पर माह अप्रैल में मृतक सुजानपुर गांव गया था, जहां पर बड़े दामाद ने हिस्सा देने की बात की तो मृतक ने हिस्सा देने से मना कर दिया। इसके बाद बड़ा दामाद राजेश अपने छोटे भाई पिंटू पटेल उर्फ सुनील (40) पुत्र स्व. पंचम पटेल निवासी सुजानपुर के साथ 18 मई के दिन कल्यानपुर थाना क्षेत्र के महरहा बाइक से पहुंचा। ससुर को बुलाकर पांच सौ की नोट देकर शराब मंगाई फिर बाग में आकर तीनों लोगों ने शराब पी। जब रमेश पटेल नशे में हो गया तो दोनों ने मिलकर हथौड़ा और धारदार हथियार से सिर पर छः वार करके मौत के घाट उतार दिया था।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages