झूलते बिजली के तार और ऊपर ओवरलोड कबाड़ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 7, 2024

झूलते बिजली के तार और ऊपर ओवरलोड कबाड़

पीरनपुर इलाके में मंडराते खतरे को किया जा रहा नजर अंदाज 

फतेहपुर, मो. शमशाद । पीरनपुर के कबाड़ कारोबारी, इलाके जनता की जान के दुश्मन बने नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि बिजली के झूलते तारों के नीचे कबाड़ को इकट्ठा करके रखा जाता है। कबाड़ व तार के बिल्कुल करीब होने और हवाएं चलने से बड़े हादसे का खतरा बना रहता है। बांदा सागर रोड पर कबाड़ की कई दुकानें हैं। इसके अलावा एक धार्मिक स्थल के रास्ते के दोनों छोर पर भी कबाड़ की दुकानें संचालित हो रही हैं। इन दुकानों में

विद्युत तार को छूता ओवर लोड लदा कबाड़ वाहन।

जिस तरह से कबाड़ के समान को रखा जा रहा है। उसे प्रशासन स्तर पर नजर अंदाज किया जा रहा है। इससे हर समय हादसे का खतरा मंडराया करता है। यह खतरा कभी भी देखा जा सकता है। पशु अस्पताल के पास कबड्डी जिस तरह से काबिज है उससे यह राह कांटों भरी बनी है। हाल यह है कि दोनों छोर की पटरी गायब है। ऐसे में जरा सी चूक भारी पड़ रही है। यह वाहन जिस तरह से खड़ा कर रखा गया है उससे कभी भी हादसा हो सकता है। जिसके ऊपर से गुजरी लाइन इसकी गवाही दे रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages