बसपा के कुनबे में लगातार सेंध लगा रहे सपाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 15, 2024

बसपा के कुनबे में लगातार सेंध लगा रहे सपाई

मंडल कोआर्डिनेटर समेत कईयों ने छोड़ी पार्टी, सपा का थामा दामन

विधानसभा के दो पूर्व प्रत्याशियों समेत पूर्व चेयरमैन भी हो चुके सपाई 

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा चुनाव के तहत फतेहपुर लोकसभा सीट का मतदान जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बहुजन समाज पार्टी का कुनबा बिखरता जा रहा है। इस कुनबे में समाजवादी पार्टी लगातार सेंध लगाने का काम कर रही है। बुधवार को बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर समेत कईयों ने पार्टी को बाय-बाय कहते हुए सपा का दामन थाम लिया। इससे पूर्व सपा प्रत्याशी ने नामांकन वाले दिन विधानसभा के दो पूर्व प्रत्याशियों समेत कईयों को पार्टी में शामिल कराया था। साथ ही पांच दिन पूर्व बसपा के एक कद्दावर नेता व पूर्व चेयरमैन ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। ऐसे हालात बसपा प्रत्याशी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। 

सपा में शामिल होने वाले बसपाईयों का स्वागत करते सपा जिलाध्यक्ष।

बुधवार को सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। सपा प्रवक्ता जगदीश सिंह चौहान व राजेंद्र सिंह पटेल ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम राम अवतार सेवानिवृत्त सेक्शन अफसर राम अवतार के नेतृत्व में हुआ। बसपा के विधानसभा अध्यक्ष अविनाश कोरी, विधानसभा उपाध्यक्ष रहे सूबेलाल अब्बासी, विधानसभा सचिव चेतराम पासी, मंडल कोआर्डिनेटर प्रयागराज अनिल सिंह गौतम, विधानसभा कोषाध्यक्ष मोहनराज पासी, सेक्टर अध्यक्ष अर्जुन कोरी, सूरत कोरी, राम प्रसाद, पूर्व प्रधान जगलाल कोरी, सेक्टर अध्यक्ष भीमसेन पासी, जितेंद्र पासी, रबी मोनू गौतम, नरेंद्र कोरी, मुन्नालाल कोरी, सत्यजीत कोरी, रमेश गौतम, छेदीलाल, सभासद सुनील धोबी, प्रधान छोटेलाल कोरी, सेक्टर अध्यक्ष शैलेंद्र कोरी, प्रधान हरी प्रसाद कोरी, प्रधान संतोष पासी, सेवाराम कोरी, प्रधान मुन्ना पासी, उप प्रमुख हरी प्रसाद लोधी, मुकुल गौतम, कृष्णपाल कोरी ने पार्टी को बाय-बाय कहते हुए सपा का दामन थाम लिया। सभी का माला पहनाकर स्वागत करते हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल को जिताए जाने की बात कही गई। सभी ने एक स्वर से निर्णय लिया कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्याशी को जिताने का काम किया जाएगा। बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों का सपा में शामिल होने के बाबत जब बसपा जिलाध्यक्ष दीप गौतम से मोबाइल पर पुष्टि करने के लिए बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होने काल रिसीव नहीं की। जिसके चलते उनसे बात नहीं हो सकी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages