पाल समाज के सम्मेलन में भाजपाईयों ने गिनाईं उपलब्धियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 15, 2024

पाल समाज के सम्मेलन में भाजपाईयों ने गिनाईं उपलब्धियां

बीस को होने वाले मतदान में एकजुटता का परिचय देने का आहवान

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के सिविल लाइन स्थित एक लाज में आयोजित पाल समाज के सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उपलब्धियां गिनाने का काम किया। साथ ही बीस मई को होने वाले मतदान में एकजुटता का परिचय देने का आहवान किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हिस्सा लिया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रयागराज की धरती से आई स्व. उमेश पाल की पत्नी जयापाल ने भाग लिया। पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल ने भी मंच की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने किया। धनंजय पाल के नेतृत्व में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। समाज के लोगों ने मंच में पहुंचकर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि सहित मंच पर आसीन तमाम अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। केंद्रीय राज्यमंत्री

पाल समाज के सम्मेलन में मंचासीन केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व अन्य।

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पाल समाज को भाजपा ने बहुत कुछ दिया है। जिसकी सबसे बड़ी बानगी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल हैं। उन्होंने जयापाल का माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि पाल समाज को जो मान सम्मान भाजपा ने दिया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। यही कारण है कि पाल समाज एकजुट होकर भाजपा के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को भाजपा ने तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है। उन्होने जनपद का चहुमुखी विकास कराया है। उन्होने कहा कि बीस मई को होने वाले मतदान में एकजुटता का परिचय दें। इस अवसर पर खागा विधायक कृष्णा पासवान, स्वामी शरण पाल, ओमपाल, रमेश पाल, राजकुमार पाल, अरविंद पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages