पहाड़ी पुलिस ने दो को दबोच बरामद की सात साइकिलें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 23, 2024

पहाड़ी पुलिस ने दो को दबोच बरामद की सात साइकिलें

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाने को प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल की अगुवाई में पहाड़ी पुलिस टीम ने दो लोगों के कब्जे से चोरी की सात साइकिलों समेत गिरफ्तार किया। ज्ञात है कि 22 मई को सरजो पुत्र सतन पहाड़ी ने थाने में सूचना दी कि वह घर के सामने साइकिल खड़ी कर अन्दर खाना खाने चला गया था। वह भोजन कर लौटा तो साइकिल गायब मिली। खोजबीन किया, साइकिल नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्जकर दरोगा विपिन कुमार मिश्रा को साइकिल बरामद कर आरोपियों की

 पुलिस गिरफ्त में चोर व साइकिलें।

गिरफ्तारी के निर्देश दिये। दरोगा विपिन कुमार मिश्रा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पप्पू निषाद पुत्र कंधई लाल पटका सगवारा हाल मुकाम तुलसीपुर थाना धाता जिला फतेहपुर को चोरी की साइकिल समेत गिरफ्तार किया। आरोपी से पूंछताछ व निशानदेही पर राजा निषाद के घर के बाहर से चोरी की छह साइकिले बरामद की। पप्पू निषाद व राजा निषाद ने पूंछताछ में बताया कि वे दोनो अलग-अलग जगह से साइकिले चोरी करते हैं। बरामदगी पर पुलिस ने मामले में धारायें बढाई। टीम में दरोगा विपिन कुमार मिश्रा, सिपाही शरद व आनन्द शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages