किराये पर उठा सरकारी टैंकर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 30, 2024

किराये पर उठा सरकारी टैंकर

प्रधान की मनमानी, ग्रामीणों में पेयजल को हाहाकार

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर ब्लाक के अमचुर नेरूआ गांव में पेयजल की भीषण समस्या है। ग्रामीणों को पानी देने की बजाय प्रधान भाड़े पर टैंकर चला रही है। कागजों मे प्रतिदिन दो-तीन टैंकर चल रहे हैं। गुरुवार को मानिकपुर ब्लाक के अमचुर नेरुआ गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। बताया गया कि पानी आपूर्ति के नाम पर अमचूर नेरुआ गांव प्रधान भारी धांधली पर उतारू है। पेयजल की भारी किल्लत के बाद भी प्रधान महीनों से खराब हैंडपंप की मरम्मत नहीं करा रही। प्रधान की मिलीभगत से सरकारी हैंडपम्प अवैध कब्जा है। खुद के इस्तेमाल

 किराये पर दिया सरकारी टैंकर।

को हैण्डपम्प में समर्सिबल डाल दिया है। कागजों मे ग्रामीणों को खूब पानी पिलाया जा रहा है। हकीकत मे ग्रामीणों में पेयजल को हाहाकार है। प्रधान ने पहले भी सरकारी टैंकर को व्यावसायिक रूप दे चुकी है। जिम्मेदारों ने प्रधान पर कोई कार्यवाही नहीं की। बराहमाफी के पास हो रहे निर्माण कार्य ठेकेदार को किराये पर एक हफ्ते से टैंकर दिया गया है। बीडीओ मानिकपुर ने बताया कि प्रधान के टैंकर देने की जांच की जा रही है। जांच में सत्यता मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages