कैनवास में भरे प्रतिभा के रंग, आत्मरक्षा का भी देखते बना दमखम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 30, 2024

कैनवास में भरे प्रतिभा के रंग, आत्मरक्षा का भी देखते बना दमखम

सीपीएस के समर कैंप में हफ्ता भर प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं का सामने आया हुनर 

फतेहपुर, मो. शमशाद । चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिंदकी के समर कैंप का गुरुवार समापन हो गया। इस कैंप के प्रतिभागियों ने विभिन्न क्रियाकलापों में अपने हुनर की शानदार नुमाइश प्रस्तुत की। आठ दिनी आयोजन में रोबोटिक्स, योगा, नृत्य, संगीत, ड्राइंग एंड पेन्टिंग, ताईक्वांडो, बैडमिंटन, आर्चरी, पब्लिक स्पिकिंग, स्केटिंग, कम्प्यूटर कोडिंग, मैजिक विद साइंस, किकेट, तैराकी में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं का दमखम देखते बना। आखिर में प्रतिभागियों ने मैजिक शो का भी लुत्फ उठाया। अंतिम दिन कार्यकम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ. अवनीत कुमार के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राधा साहू ने किया। नायब तहसीलदार अमरेश सिंह एवं ईओ चन्द्र कृष्ण पांडेय भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए पहुंचे। इस आयोजन में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। समर कैंप की विभिन्न गतिविधियों जैसे रोबोटिक्स में गणेश, प्रखर कक्षा 7 और निकिता, मोबाशीरा कक्षा 5 ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। कम्प्यूटर कोडिंग में मो. जैद कक्षा 2 और

कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।

वंश प्रताप कक्षा 4 ने लोहा मनवाया। इसी तरह आर्चरी में अंश तिवारी और प्रखर विश्वाकर्मा, ताईक्वांडो में आदया गुप्ता और आर्यन सोनकर, बैडमिंटन में सुहावनी और कोमल, योगा में कल्पना पटेल और शिक्षा सिंह, गायन में अदिति राज और आकृति पाल, मैजिक विद साइंस में यश सिंह और अभय सिंह, ड्राइंग एंड पेन्टिंग में सिद्धार्थ और वैशनवी सोनकर, नोन फायर कुकिंग में आचमन गुप्ता और हेरा खान, नृत्य में कोमल और आरूषी, स्केटिंग में दिपांजलि और दुर्गेश यादव, क्रिकेट में आयुष ओमर और सूर्याशं दत्ता, पब्लिक स्पिकिंग में ईनायत और अंश बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में निशांत और शिवा यादव, शतरंज में प्रियांशु और अनमोल तिवारी, कैरम में तुबा और अर्थव सिंह, तैराकी में सुप्रिया और जानवी आदि बच्चो ने उत्कृष्ट प्रर्दशन किया। रोबोटिक्स क्लब की तरफ से मशीन लर्निंग टेक्नोलोजी का इस्तेमाल करके ऑटोमैटिक फायर एक्सटिंग्विशर और ऑटोमैटिक डोर सिक्योरिटि सिस्टम का बनाया गया मॉडल आर्कषण का केंद्र रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन समिति से सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, निदेशिका प्राची श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य नितिन तिवारी ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages