समाजवादी नेता शिवनारायण का निधन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 24, 2024

समाजवादी नेता शिवनारायण का निधन

जसपुरा, के एस दुबे । वरिष्ठ समाजवादी नेता जसपुरा कस्बा निवासी डा. शिवनारायण सिंह का शुक्रवार की सुबह निज निवास में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। उन्होंने सन 1970 में निर्दलीय विधान सभा का चुनाव लड़ा।1980 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (राजनारायण की पार्टी) से विधान सभा का चुनाव लड़े थे। इतना ही नही जनपद बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर जनपद के  समाजसेवी और सन 1964 से डाक्टरी के जरिये लोगों की सेवा की। बांदा-हमीरपुर से मरीज

डा. शिवशरण सिंह (फाइल फोटो)

इनसे दवा कराने के लिए आते थे। शिवनारायण की अस्पताल में मरीजों की लाइन लगती थी। उनके निधन से कस्बे में शोक की लहर है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे। इसलिए उन्हें अब समाजवादी नेता के नाम से भी जाना गया। उनका अंतिम संस्कार उनके बड़े बेटे भूपेंद्र सिंह ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages