लोक अदालत के प्री-ट्रायल की तिथियां निर्धारित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 24, 2024

लोक अदालत के प्री-ट्रायल की तिथियां निर्धारित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से मिले निर्देश में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अगुवाई में सचिव/अपर जिला जज श्रीमती नीलू मेनवाल के निर्देश पर पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती ममता वर्मा ने धौरहीमाफी गांव में विधिक साक्षरता शिविर लगाया। शुक्रवार को पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती ममता वर्मा ने बाल रक्षा, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडन, एससी/एसटी एक्ट, शिक्षा अधिकार, हाईजीन विषयक की जानकारी दी। सम्बन्धित पम्पलेट बांटे। 13 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष कुमार, प्रधान देवीदीन, कम्प्यूटर सहायक उर्मिला देवी


आदि ग्रामीणों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीलू मेनवाल ने बताया कि मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी कृष्ण यादव ने 13 जुलाई को होने वाली लोक अदालत की सफलता को चार जून, 12 जून, 18 जून, 26 जून, 29 जून व तीन जुलाई को प्री-ट्रायल बैठक की तिथियां निर्धारित की हैं। वादों से सम्बन्धित पक्षकारों, अधिवक्ताओं, बीमा कम्पनी के अधिकारियों आदि को न्यायाधिकरण के समक्ष प्री-ट्रायल बैठक में सुलह-समझौता को नियत किया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages