जल-जंगल-जमीन बचाने को हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 5, 2024

जल-जंगल-जमीन बचाने को हुई चर्चा

अरछा बरेठी में एकत्र हुए समाजसेवी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विकास पथ सेवा संस्थान ने जल-जंगल व जमीन विषयक चर्चा अरछा बरेठी गांव में मंदाकिनी नदी घाट पर किया। शुभारंभ जल संरक्षण के गीत से हुई। विकास पथ सेवा संस्थान अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह ने पर्यावरण संरक्षण मुद्दे पर 20 वर्षों से जन जागरूकता, वृक्षारोपण, नदी, नालों की सफाई का कार्य संस्थान कर रहा है। रविवार को जन जागरूकता, वृक्षारोपण, नदी-नालों में दहारे बनाने के प्रयास पर चर्चा हुई। वर्षा जल के बूंद-बूंद पानी बचाने को ग्रामीण, स्कूली बच्चों को प्रेरित किया। जिला गंगा समिति चित्रकूट रानीपुर टाइगर रिजर्व के जिला परियोजना अधिकारी गोपाल कृष्ण गुप्ता ने कहा कि नदियों किनारे खेतों में एकजुट होकर साफ-सफाई व पेड़ लगायें। निःशुल्क पौधे दिलाने में वे ग्रामीणों का सहयोग करेंगे। संस्थान अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह ने

 जल-जंगल-जमीन बचाने को नारेबाजी करते समाजसेवी।

पर्यावरण जल संरक्षण दिशा में वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया। डाबर कंपनी से प्रदत्त फ्रूट जूस, तेल, शैंपू, नारियल जूस बांटा गया। लगातार वृक्षारोपण को सरकार प्रेरित कर रही है। पर्यावरण संरक्षण जीवन बचाने को बहुत जरूरी है। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह चंदेल ने कहा कि वृक्षों की कटान से पर्यावरण असंतुलित हुआ है। कवि रामलाल द्विवेदी प्राणेश ने कहा कि पुराणों में भी वृक्षारोपण तथा वृक्षों को बचाने के उपाय बताये हैं। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव ने ग्रामीणों का आभार जताया। कहा कि जीवन बचाने को जल, जंगल, जमीन भी बचाना होगा। मंदाकिनी अविरल बहती रहे, चिंतन की जरूरत है। संचालन समाजसेवी लवलेश सिंह ने किया। गोष्ठी में शिक्षक सुरेश कुमार, राकेश राजपूत, हनुमान यादव, जगन्नाथ वर्मा, प्रकाश वर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, हरिश्चंद्र बैजनाथ, अयोध्या प्रसाद, राजकुमार, सूबेदार, अमित, ललित यादव, प्रभु दयाल, शेष नारायण कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, दयाराम यादव, श्रीकृष्ण, मोतीलाल, जितेंद्र, तीर्थ, पप्पू निषाद, मातादीन, चंद्रिका यादव, विशंभर यादव, राम भवन, फूलचंद नामदेव, मिठाई लाल, विष्णु यादव, सुरेश नारायण कुशवाहा, रामसजीवन यादव, जगरूप कुशवाहा, सुरेंद्रनाथ गुप्ता, अवध किशोर यादव, देशराज यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages