राम रहीम की आस्थाओं का देश संविधान व मोहब्बत से चलेगा : अंशु - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 5, 2024

राम रहीम की आस्थाओं का देश संविधान व मोहब्बत से चलेगा : अंशु

दूसरी आज़ादी के लिए इंडिया गठबंधन लड़ रहा लड़ाई

अमर्यादित भाषा के चलते चुनाव आयोग को रद्द करनी चाहिए बीजेपी की सदस्यता

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारत राम रहीम का देश है जो संविधान और मोहब्बत से चलेगा। आज़ादी के इतने वर्षों के बाद भी किसी भी धर्म को दूसरे धर्म से खतरा महसूस नहीं हुआ। पीएम की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति सत्ता पाने के लिए ओछी बाते कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन संविधान कायम रखने के लिए दूसरी  आज़ादी की लड़ाई लड़ रहा है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव व जनपद के लोकसभा प्रभारी अंशु तिवारी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।

पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व लोकसभा प्रभारी अंशु तिवारी।

रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित गठबंधन दलों की समन्वय समिति की बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए  इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की ओर से लोकसभा प्रभारी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र की सत्ता पाने के लिए पीएम की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति द्वारा ओछी बाते की जा रही हैं। आज़ादी के इतने वर्ष बीतने के बाद कभी किसी धर्म को किसी दूसरे धर्म से खतरा नहीं महसूस हुआ। कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद कोई भी व्यक्ति सदन में केवल देश का पीएम होता था किसी दलगत का नहीं। उन्होंने बीजेपी के चार सौ पार वाले नारे का उपहास उड़ाते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह राजनैतिक शंकराचार्य हैं। सीटो की संख्या तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दंगा कराने वाले आज सत्ता में है। युवा, किसान परेशान है, बेरोजगारी महंगाई के चलते आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने ध्रुवीकरण के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम व धार्मिक उन्माद की बाते करते हुए मर्यादा लांघी है। चुनाव आयोग को कार्रवाई करते हुए भाजपा की सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए। कहा कि राम रहीम की विचारधारा रखने वाला भारत देश संविधान और मोहब्बत से चलेगा तुष्टीकरण और नफरत से नहीं। इंडिया गठबंधन जनता के स्नेह से उत्तर प्रदेश में 50 से अधिक सीटें जीतने जा रहा है। जिले में संगठन व चुनावी रणनीति पर कहा कि चार दलों के मिलने से जनपद में वह चार गुनी ताकत से चुनाव लड़ने व जीतने जा रहे है। कांग्रेस पार्टी समेत इंडिया गठबंधन के घटक दल देश की दूसरी आज़ादी के लिये लड़ाई लड़ने का काम कर रही है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत पटेल, सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा, पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह अनिल, अभिमन्यु सिंह, श्रीराम पटेल, वीरेन्द्र यादव, समरजीत सिंह, शेख एजाज़ अहमद, सईद अहमद, ओम प्रकाश गिहार, सुधाकर अवस्थी, अजय अवस्थी, चौधरी मंज़र यार समेत सपा, कांग्रेस व आप नेता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages