बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर बनाई रणनीति - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 5, 2024

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर बनाई रणनीति

जनसभा में बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों को लाने की बनाई योजना

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन को लेकर बिंदकी विधानसभा के भाजपा चुनाव कार्यालय में विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति, पन्ना प्रमुखों को चुनावी जनसभा में लाने की योजना बनाई गई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए यह संचालन समितियां महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ काम करें। साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी लाभार्थियों तक पहुंचकर उनको सभी योजनाओं के लाभ मिल सके और योजनाओं के लाभार्थियों से गांव और बस्तियों में जाकर संपर्क अभियान में भी जोर दिया जाए। जिलाध्यक्ष मुखलाल

बैठक को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल।

पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी नौ मई को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन हो रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदकी शहर के रामलीला मैदान में एक बड़ी विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमे ज्यादा से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे। लोकसभा चुनाव प्रभारी राजेश चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। साथ ही सभी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करे। साथ ही सभी चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी अपने प्रमुखता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक दिनेश बाजपेई, विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी, भूपेंद्र त्रिपाठी, बलराम चौहान, आशीष मिश्रा, वीरेंद्र दुबे, अजीत कुमार सैनी, पवन मिश्रा, मधुराज़ विश्वकर्मा, रमनजीत सिंह, पिंटू सिंह गौतम, स्वरूपराज सिंह जूली,  मंजू शुक्ला, अतुल द्विवेदी, श्रीराम, अंशुमान, कोमल, पूरन भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages