पीएम की रैली में डेढ़ लाख लोग होंगे शामिल : रंजना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 14, 2024

पीएम की रैली में डेढ़ लाख लोग होंगे शामिल : रंजना

वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए भाजपा कार्यकर्ता निभाएंगे अपनी भूमिका

टेंट, बैठने के लिए कुर्सियों के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पेयजल की रहेगी उपलब्धता

फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी 17 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा तैयारियों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विचारों को आज जिला प्रभारी/पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिन्दुवार सामने रखे। जिला प्रभारी ने कहा कि विशाल पांडाल को व्यवस्थित स्वरूप के साथ ही कई ब्लाकों में बांटा गया है। मीडिया के लिए एक ब्लाक तैयार होगा। वहीं महिलाओं के लिए भी एक विशेष ब्लाक बनाया गया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के दस वर्षों के जनकल्याणकारी योजनाओं से उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। देश में आन्तरिक विकास के साथ सामरिक दृष्टि से मजबूत हुआ है। रैली स्थल पर विशाल संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने आएंगे। संगठन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की

पत्रकारों से बातचीत करतीं जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय।

ओर से हल्दी चावल देकर गांव गांव जाकर आमंत्रित किया जा रहा है। व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए 31 तरह के कार्यों को बांटकर कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अपने अपने कार्य में तन्मयता से लगें हैं। रैली में कौशांबी, चित्रकूट बांदा के साथ ही मेजबान फतेहपुर से बड़ी संख्या में लोगों का आगमन होना है। लोग बसों चार पहिया दोपहिया वाहनों के साथ ही शहरी क्षेत्र से ई-रिक्शा से पहुंचेंगे। पार्किंग की उचित व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। प्रत्येक ब्लॉक के साथ ही पार्किंग व रैली स्थल के बीच पेयजल की व्यवस्था हमारी योजना में प्रमुखता के साथ है। जनसभा को सफल बनाने में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जनप्रतिनिधियों समेत प्रदेश व क्षेत्रीय नेताओं द्वारा अपनी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया जा रहा है। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, सुशील शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages