विश्व थैलासीमिया दिवस पर लगा रक्तदान शिविर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 8, 2024

विश्व थैलासीमिया दिवस पर लगा रक्तदान शिविर

22 ने किया रक्तदान, मतदान के प्रति फैलाई जागरूकता

फतेहपुर, मो. शमशाद । विश्व थैलासीमिया दिवस पर बुधवार को सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन व सेवा भारती कानपुर प्रान्त की जिला इकाई की ओर से रक्तदान के वृहद शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 17 रक्तदाताओं ने मानस रक्तकेन्द्र व मंगलवार को पांच रक्तदाताओं ने जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र परिसर में रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया। रक्तदान शिविर का आयोजन जीटी रोड स्थित मानस रक्तकेन्द्र व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में किया गया। रक्तदान के पश्चात् रक्तदाताओं, सेवाभारती और सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान भी रखा। जिसमे सभी लोगों को स्वच्छ एवं सम्पूर्ण मतदान की शपथ भी दिलाई गई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ रक्तदाता शोभित सिंह, शिवांशु शुक्ला, मयंक भारद्वाज, राहुल कुमार, विशेष बाजपेयी ने फीता काटकर व थैलेसीमिया मरीज हिमांशु श्रीवास्तव व इनाया ने केक काट कर किया। सर्व

शिविर में रक्तदान करते लोग।

फॉर ह्यूमैनिटी के प्रबंधक व जिला मंत्री सेवा भारती गुरमीत बग्गा ने 38 वाँ रक्तदान कर रक्तदान का शतक मारने की अभिलाषा जताई तत्पश्चात बृजेश सोनी, विशेष बाजपेयी, मो. रफी, योगेंद्र, रघुराज, शफीक, मो. उमर, तल्हा हबीबुल रहमान, सचिन, शुभम, प्रेम, आनंद, अशोक, इसरार, अंकुर, सरफराज, विशाल सहित सत्रह रक्तदाताओं ने मानस रक्तकेन्द्र व आलोक, मयंक, अभिलाष, अंकुश, अभिनव ने जिला अस्पताल में रक्तदान कर जरूरतमन्द मरीजों की मदद कर शिविर को सफल बनाया। शिविर में सेवा भारती के जिला महामंत्री विनीत श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष विनोद सिंह चंदेल, जिला संपर्क प्रमुख हिमांशु श्रीवास्तव सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पहले मतदान फिर जलपान और स्वस्थ समाज के लिए रक्तदान का संदेश दिया। सभी रक्तदानियों को सर्टिफिकेट बांटकर मनोबल बढ़ाया गया। इस अवसर पर रक्तकेन्द्र से डॉ. कैलाश, अमन, अनुस, पोरस, अनामिका भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages