आकांक्षी जिले को अन्य जिलों के समान लाने को प्रयास जारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 8, 2024

आकांक्षी जिले को अन्य जिलों के समान लाने को प्रयास जारी

डीएम ने कार्य योजना देने के दिये निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने एचएएल हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि ये आकांक्षी जिला है। अन्य जिलों के समान स्तर पर लाने को प्रयास जारी हैं। बुधवार को कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीएमओ, डीपीओ व बीएसए को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों में जो समस्या है, कार्य योजना बनाकर भेजें। उन्होंने बीएसए से इंफ्रास्ट्रक्चर बाबत जानकारी ली। बीएसए ने बताया कि कुछ कमरे जर्जर हैं। एचएएल के जनरल मैनेजर यशदत्ता ने बताया कि कुछ कमरों को स्मार्ट क्लास बनाया जाएगा। बीएसए को निर्देश दिये कि चार्टेर्ड अकाउंटेंट्स से फॉर्मेट बनवायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएचसी-पीएचसी सेन्टर पर कोई समस्या हो तो वहां एचएएल कार्य करा सकता है। जनरल मैनेजर यशदत्ता ने कहा कि आवश्यकता अनुसार कार्य योजना बनाकर दें। वीएचएसएनडी सेशन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर चर्चा हुई। मॉनिटरिंग केंद्र कलेक्ट्रेट सोनेपुर में रहेगा। बीएचएसएनडी सेशन स्थलों पर तब पता चलेगा कि कितने

 बैठक में चर्चा करते डीएम आदि।

केस आये हैं। नजर रखी जायेगी। सीडीओ ने कहा कि उस स्थल पर सीसीटीवी लगाये जायें, जहां बीएचएसएमडी का सेशन चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएसआर फंड से जो कार्य होंगे, तीन वर्ष की गारंटी होनी चाहिए। इस मौके पर सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, बीएसए लव प्रकाश यादव, डीपीओ पीड़ी विश्वकर्मा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि जनरल मैनेजर यशदत्ता, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि मुख्य प्रबंधक विपुला शरन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages