अलर्ट मोड में पुलिस, भेजा नोटिस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 8, 2024

अलर्ट मोड में पुलिस, भेजा नोटिस

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अब पुलिस विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस ने दागी व संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी तेज़ कर दी है। सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने निरोधात्मक कार्रवाई 107/116, (3) गुंडा व गैंगेस्टर एक्ट के तहद कार्रवाई, बरामद अवैध शस्त्र, शराब, विस्फोटक, मादक पदार्थ, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, चुनावी सम्बंधित दर्ज अपराधों में की गई

घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी।

कार्रवाई से संबंधित तमाम मामलों पर चर्चा कर हल्का प्रभारियों व कांस्टेबलों को निर्देश दिए हैं। बता दें कि अब तक थाना क्षेत्र में लगभग 670 लोगों के खिलाफ पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत नोटिस जारी किया है। इसमें ज्यादातर संदिग्ध लोग शामिल है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि होने वाले लोकसभा चुनाव को बिना किसी भय व डर के शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दबंग, दागी तथा संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। लगातार उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो लोग पहले के चुनाव में माहौल ख़राब कर चुके हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages