सीबीएसई में चमके जयपुरिया के सितारे, बनाया दबदबा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 13, 2024

सीबीएसई में चमके जयपुरिया के सितारे, बनाया दबदबा

फतेहपुर, मो. शमशाद । सीबीएसई के जारी 10 वीं व 12 वीं के परिणामों में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल मलवां के छात्रों ने अपनी प्रतिभा से जनपद में विद्यालय का नाम रोशन किया। 12 वीं के परिणामों के अंतर्गत 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 10 वीं के परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 24 रही। कक्षा 12 वीं की छात्रा सांभवी ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया। दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमशः रौनक रस्तोगी 94.8 प्रतिशत एवं नीतेश कुमार 94.6 प्रतिशत रहे। श्रुति साहू ने 94.2 प्रतिशत, हर्षित राज अग्रहरि ने 93.8 प्रतिशत, सुमित कुमार ने 93.4 प्रतिशत, आरिध्य सोनी 92 प्रतिशत, वैष्णवी पटेल 91.4 प्रतिशत

10 वीं व 12 वीं में स्थान हासिल करने वाले जयपुरिया के छात्र।

एवं प्राची श्रीवास्तव ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। 10 वीं में हार्दिक पांडेय ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान अर्जित किया। 96 प्रतिशत अंकों के साथ अंशिका श्रीवास्तव दूसरे एवं 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ हर्षित गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। अभय राज ने 95.5 प्रतिशत, हर्षित नरेंद्र ने 95.4 प्रतिशत, कृतिका गुप्ता 95 प्रतिशत, अंशुल 94.5 प्रतिशत, आदित्य गुप्ता ने 94 प्रतिशत, अक्षिता ने 93.8 प्रतिशत एवं सेजल वर्मा ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए। परिणाम में सफल छात्रों को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, प्रबंधक सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल रंजना सिंह एवं प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages