इंटर में अंजलि व आर्या ने दोआबा में लहराया परचम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 13, 2024

इंटर में अंजलि व आर्या ने दोआबा में लहराया परचम

97.6 प्रतिशत अंक लाकर किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया हाईस्कूल-इंटर का परीक्षा परिणाम

विद्यालयों में रहा जश्न का माहौल, अभिभावकों में दिखा उत्साह

फतेहपुर, मो. शमशाद । सीबीएसई बोर्ड से संचालित दोआबा के विद्यालयों में सोमवार को जश्न का महौल रहा। बोर्ड परीक्षा जानने के लिए न सिर्फ छात्र-छात्राएं उत्सुक रहीं बल्कि उनके अभिभावक एवं विद्यालय भी लालयित दिखा। पहले इंटरमीडियट का बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित हुआ। उसके बाद हाईस्कूल का भी परिणाम की घोषणा हो गया। नतीजन विद्यालय स्टाफ को परिणाम निकालने में कभी वेबसाइट हैंग होने तो कभी नेट स्लो होने की समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। इंटरमीडिएट में अंजलि सिंह एवं आर्या गुप्ता जिला टॉपर्स रहे। सीबीएसई बोर्ड ने इंटरमीडिएट का परिणाम सोमवार की सुबह घोषित कर दिया। इसमें शहर के सीपीएस की अंजलि सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया है। वहीं महर्षि विद्या मंदिर की आर्या गुप्ता ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपनी प्रतिभा दिखाई। परिणाम आने की सूचना पर स्कूल प्रशासन और बच्चे उत्सुकता पूर्वक परिणाम जानने के लिए कम्प्यूटर में निगाह टिकाए रहे। महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जेवियर्स, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, आरएस एक्सल स्कूल, नुरूल हुदा इंग्लिश स्कूल, सेंट मेरी स्कूल के बच्चों ने बेहतर परिणाम लाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। परिणाम आने के बाद स्कूलों में खुशी मनाई गई। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 वीं में गर्वित पांडेय 97.0 प्रतिशत, अभिजीत कुमार 96.0 प्रतिशत, सम्राट प्रताप 96.0 प्रतिशत, इकरा सरफराज 95.4 प्रतिशत, विनीत द्विवेदी 94.2 प्रतिशत, उज्जवल श्रीवास्तव 92.2 प्रतिशत, सौर्या गुप्ता 92.2 प्रतिशत, हंसिका शुक्ला 90.0 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह महर्षि विद्या मंदिर सेकेंडरी स्कूल में आर्या गुप्ता ने 97.4 प्रतिशत, आयुष तिवारी 96.0 प्रतिशत, दिव्यांश रस्तोगी 95.4 प्रतिशत, यजदान अहमद 95.4 प्रतिशत, पावनी रस्तोगी ने 95.0 प्रतिशत, रामजी शुक्ला ने 94.6 प्रतिशत, इशना गुप्ता व परी गुप्ता 94.0 प्रतिशत, सिमरन 93.8 प्रतिशत, सुमित कुमार ने 93.6 प्रतिशत अंक हासिल कर मान बढ़ाया। कक्षा 10 वीं में शुभ्रांशु शेखर तिवारी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया। इसी तरह सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी कक्षा 12 वीं का परिणाम बेहतर रहा। प्रियांशी पटेल ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। कमलजीत कौर ने 94.8 प्रतिशत, वंशिका श्रीवास्तव ने 94.4 प्रतिशत, आंचल उमराव ने 93.8 प्रतिशत, ईशांत सिंह 93.8 प्रतिशत, अशरा महफूज 93.4 प्रतिशत, अस्मित अवस्थी 91.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। नूरूल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 12 वीं में नशरा बानो ने 70.4 प्रतिशत, अब्दुल रहमान 64 प्रतिशत, नादिया अबूजर 61 प्रतिशत, शैरीन शेख ने 60 प्रतिशत अंक हासिल किए। कक्षा 10 वीं अर्पिता गुप्ता ने 76 प्रतिशत, मो. जुहैब खान ने 70 प्रतिशत, सुगरा नाज 61 प्रतिशत, शाकिब अली ने 60 प्रतिशत अंक हासिल किए। 

सीबीएसई बोर्ड से संचालित होने वाले विद्यालयों में परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जश्न का माहौल एवं छात्र-छात्राएं।

सेल्फी का चला दौर

सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडियट के परीक्षा परिणाम में सफलता मिलने के बाद छात्र-छात्राओं ने साथी छात्रों के साथ सेल्फी लेना नहीं भूले। महर्षि विद्या मंदिर, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स समेत अन्य स्कूलों में बच्चों ने मोबाइल से सेल्फी लेकर खुशी का इजहार किया। वहीं बच्चों के अभिभावकों ने भी बच्चों की सफलता पर खुश नजर आए। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को बधाई देते हुए आगे भी अपनी प्रतिभा को और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages