चार जून की मतगणना को डीएम ने दिया प्रशिक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 30, 2024

चार जून की मतगणना को डीएम ने दिया प्रशिक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द व सीडीओ अमृतपाल कौर की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव को सकुशल व पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर मतगणना कार्य में लगे मतगणना कर्मियों को ऑडिटोरियम हाल में प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को जिला मुख्यालय के आडिटोरियम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य में लगे कर्मियों से कहा कि मतगणना कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी व त्रुटिहीन संपन्न कराया जाएगा। चार जून को सवेरे आठ बजे से राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में 236 चित्रकूट विधानसभा व 237 मानिकपुर विधानसभा की मतगणना होगी। प्रशिक्षण में चक्रवार गणना में भरे जाने वाले प्रपत्र, मत पत्रलेखा, 17सी का मिलान, एड्रेस टैग, ईवीएम मशीन की टोटल बटन से मिलान आदि बाबत विस्तृत प्रशिक्षण दिया। मतगणना स्थल पर दोनों विधानसभाओं के लिए मतगणना को 14-14 टेबल लगाई गई हैं। जो भारत निर्वाचन आयोग से मतगणना कराने की गाइडलाइन दी गई है, उसी के अनुसार मतगणना कार्य किया जायेगा। सभी लोग अच्छे ढंग से मतगणना कराने बाबत प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, ताकि मतगणना के दिन कोई समस्या न हो।

 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देते डीएम-सीडीओ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना का कार्य बहुत ही संवेदनशील होता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाये। भली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कार्यों व दायित्वों की जिम्मेदारी निभायें। सभी लोग निष्ठा पूर्वक मतगणना के कार्य सकुशल संपन्न करायेंगे। मतगणना कर्मियों से कहा कि मतगणना के दिन सभी लोग सवेरे छह बजे अपनी हाजिरी दर्ज करायेंगे। मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण दौरान डीडीओ आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, बीएसए लव प्रकाश यादव समेत संबंधित अधिकारी व मतगणना कर्मी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages