मंदिर से चुराई घंटियों के साथ तीन गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 5, 2024

मंदिर से चुराई घंटियों के साथ तीन गिरफ्तार

तमंचा-कारतूस भी बरामद, दुकान में चोरी के प्रयास में भी संलिप्त थे चोर

फतेहपुर, मो. शमशाद । किशनपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान खेमकरनपुर रारी मोड़ के समीप से बाइक सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से त्रिलोचनपुर गांव के समीप स्थित मंदिर से चुराई घंटियां व तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह चोर दुकान में चोरी के प्रयास में भी संलिप्त थे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाने के उपनिरीक्षक इंद्रपाल सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। जब पुलिस टीम खेमकरनपुर रारी मोड़ के समीप पहुंची और चेकिंग करने लगी तो एक बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके तीनों को दबोच लिया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से त्रिलोचनपुर मोड़ पर स्थित मंदिर से चोरी की गई घंटिया व तमंचा-कारतूस

पुलिस टीम की गिरफ्त में चोर।

बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम अमित सोनकर पुत्र गनेश सोनकर निवासी कोट थाना खखरेरू, अमित सोनकर पुत्र रतीभान सोनकर निवासी एकडला थाना किशनपुर व प्रमोद रैदास पुत्र लक्ष्मण रैदास निवासी जनानतारा मजरे गढ़ा थाना किशनपुर बताया। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल को राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी कस्बा किशनपुर की सूचना पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान में पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर चोरी का प्रयास करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था। वहीं एक मई को थाना खागा के अंतर्गत त्रिलोचनपुर चौराहा के समीप स्थित मंदिर से घंटिया चोरी के संबंध में सुभाष कुमार पुत्र स्व. संतोष कुमार निवासी त्रिलोचनपुर की सूचना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होने बताया कि प्रमोद रैदास अभी हाल में ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक इंद्रपाल के अलावा उपनिरीक्षक शशिकांत सरोज, महेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल विवेक कुमार शुक्ला, सर्वेश कुमार यादव, तपेंद्र कुमार बघेल भी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages