देश भक्ति गीतों पर अजूबा के अभिनय ने किया भाव-विभोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 5, 2024

देश भक्ति गीतों पर अजूबा के अभिनय ने किया भाव-विभोर

लंबरदार की सांस्कृतिक मंच के प्रमुख कलाकार हैं अजूबा कानपुरी

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । कल्लू सिंह लंबरदार के सांस्कृतिक कला मंच के प्रमुख कलाकार अजूबा कानपुरी न केवल जबरदस्त कॉमेडियन हैं बल्कि देशभक्ति से जुड़े ऑडियो रिकॉर्डिंग पर उनका अभिनय लोगों को हैरत में डाल देता है। हथगाम विकास खंड की ग्राम पंचायत मऊपारा के गांव आलीमऊ के पारंपरिक मेले में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार की रात अजूबा कानपुरी ने अपने अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कंपनी के मालिक कल्लू सिंह लंबरदार ने बताया कि अजूबा कानपुरी लगभग 15 वर्षों से कला मंच के मुख्य कलाकार हैं। अजूबा ने बताया कि श्री सिंह उन्हें कई वर्षों से मंच उपलब्ध करा रहे हैं। सभी कलाकारों की तरह उनकी भी इच्छा है कि वे रुपहले पर्दे पर अपना अभिनय प्रस्तुत करें। उधर, आलीमऊ में शनिवार की रात अजूबा कानपुरी ने तहलका मचा दिया। मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया तथा कैफ़ी आज़मी का लिखा गीत-कर चले हम फिदा जानो-तन

देश भक्ति गीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते मंच के कलाकार।

साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसे देशभक्ति के गीतों की ऑडियो रिकॉर्डिंग पर अजूबा ने शानदार अभिनय किया। विशेष कर हाथों में अग्नि की ज्वाला एवं सीमा पर शस्त्र लेकर खड़े सैनिक की भूमिका बेहद सराहनीय रही। जाने माने कलाकार अजूबा के अन्य अजूबे अभिनय भी उपस्थित भीड़ को मंत्र मुग्ध कर गए। वे एक मंझे हुए कॉमेडियन भी हैं जिन्होंने अपनी अदा से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। मालूम हो कि आलीमऊ का वर्षों पुराना पारंपरिक मेला पीपल के वृक्ष बरम देव बाबा की आस्था से जुड़ा हुआ है। शनिवार की रात विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कमेटी की ओर से बबलू सिंह चौहान, प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह पाल, राहुल सिंह गौर, प्रीतम सिंह, यादव, श्याम बाबू मौर्य, गिरीश विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान दिनेश पासवान, करुणा शंकर यादव, शैलेंद्र कुमार आदि युवाओं ने व्यवस्था संभाली।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages