वाहनों के न चलने से परेशान रहे यात्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 20, 2024

वाहनों के न चलने से परेशान रहे यात्री

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों के अधिग्रहण से कम वाहन चलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिन्हें आवश्यक कार्य से बाहर से अपने घर व अन्यत्र जाना पड़ा, वे लोग चार-पांच घंटे तक वाहनों के इंतजार में बस स्टैण्डों पर बैठे रहे। टेªन भी घंटे-दो घंटे विलम्ब से चलीं। सोमवार को लोकसभा चुनाव के मतदान के मद्देनजर प्रशासन ने वाहनों को अधिग्रहीत कर लिया था। हालांकि प्रशासन ने विभिन्न मार्गों पर वाहनों के संचालन की व्यवस्था की थी, लेकिन वाहन कम होने से जो यात्री ट्रेन से मानिकपुर व कर्वी रेलवे स्टेशनों पर उतरे। ऐसे लोगों को अपने घर व गांव जाने को मानिकपुर व कर्वी बस स्टैण्ड में वाहनों का चार से पांच घण्टे तक इंतजार करना पड़ा। कानपुर-मानिकपुर पैसेन्जर व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस तथा चित्रकूट एक्सप्रेस भी सोमवार को घंटे-दो घंटे विलम्ब से चली। इससे यात्रियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ा।

 वाहनों के इंतजार में बैठे यात्री।

बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

चित्रकूट। मतदान के दिन सोमवार को जिला मुख्यालय समेत मऊ-मानिकपुर, राजापुर, पहाड़ी, भरतकूप, शिवरामपुर आदि कस्बों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। चाय-पान तक की दुकानें बन्द रहीं। मतदान केन्द्रों के आसपास व बस स्टैण्डों पर इक्का-दुक्का चायपान की दुकानों से लोगों ने काम चलाया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages