पीतांबरा पीत दतिया मित्र मंडल ने पिलाया शर्बत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 11, 2024

पीतांबरा पीत दतिया मित्र मंडल ने पिलाया शर्बत

पीताबंरा माता का भोग लगाकर शुरू किया कार्यक्रम

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के आईटीआई रोड पर पीतांबरा जयंती के अवसर पर पीतांबरा पीत दतिया मित्र मंडल की तरफ से शर्बत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान हलवा भी वितरित किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से अक्षय तृतीया के अगले दिन पड़ने वाली पीतांबरा जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित होता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। समिति के सदस्य हवन पूजन करके पीतांबरा

राहगीरों को शर्बत पिलाते मित्र मंडल।

माता का भोग लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पीताम्बरा मित्र मंडल की अध्यक्ष माया दीक्षित, मंत्री गणेश शंकर पांडेय, कोषाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, प्रभाकांत दीक्षित, अतुल अवस्थी, सुमित शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक अमित त्रिवेदी, विकास, कृष्ण कुमार तिवारी, पप्पू पायनियर, दीपू सिंह, गंगा शरण करवरिया, यशोकांत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages