मंडल कारागार में शुद्ध पेयजल का मिला संकट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 30, 2024

मंडल कारागार में शुद्ध पेयजल का मिला संकट

जिला जज समेत न्यायिक अधिकारियों ने किया मंडल कारागार का निरीक्षण

महिला बैरक का भी किया निरीक्षण, टंकी खाली कर सफाई कराने के निर्देश

बांदा, के एस दुबे । जिला जज व अन्य न्यायाधीशों के साथ ही अधिकारियों ने गुरुवार को मंडल कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार में शुद्ध पेयजल न मिलने पर नाराजगी जताई गई और तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। मंडल कारागार में निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जिला जज ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिला जज डा. बब्बू सारंग ने मंडल कारागार में सबेस हपले पीने के पानी का निरीक्षण किया। वहां पर पाया गया कि पीने की पानी की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। और बंदियों द्वारा पानी पीने के अतिरिक्त भेाजन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पानी गंदा मिला। इसके बाद पाकशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि पाकशलाा चूल्हों से

मंडल कारागार का निरीक्षण कर बाहर निकलते जिला जज डा. बब्बू सारंग व अन्य अधिकारीगण

निकलने वाली अत्यधिक गर्मी व उमस के कारण अत्यधिक गर्म है। पाकशाला में उत्पन्न गर्म वायु के निकास की चिमनी चूल्हे से दूर होने के कारण गर्म वायु पूरी तरह से बाहर नहीं निकल रही है। जिला जज ने वायु संचालन सिस्टम को ठीक कराने और अतिशीघ्र पाकशलाा के चूल्हे को चिमनी से जोडऩे के निर्देश दिए। जिला जज कारागार के शौचालयों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी पाई गई। वाटर ड्रेनेज सिस्टम की कोई बेहतर व्यवस्था नहीं मिली। जिला जज ने जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद महिला बैरकों का भी निरीक्षण किया गया। महिला बैरक निरीक्षण में रसेाई घर में एयर वेंटीलेशन का कोई सिस्टम नहीं मिला। रसोई घर में किसी प्रकार का एक्जास्ट फैन या चिमनी नहीं लगी मिली। इससे पूरा रसोई घर गर्म व उमास भरा बना रहता है। वाटर स्ओरेज टंकी अत्यधिक गंदी मिली। जिला जज ने टंकी का पानी निकालकर सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला जज के साथ चंद्रपाल द्वितीय अपर जिला जज प्रथम, श्रीपाल सिंह अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंकुर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार मौजूद रहे। मंडल कारागार में निरीक्षण के दौरान जेलर मनीष कमार, उप जेलर महेंद्र सिहं के साथ राशिद अहमद डीईओ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गजेंद्र कुमार आशुलिपिक जनपद न्यायालय मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages